भागलपुर जिला बॉल बैडमिंटन टीम घोषित
बांका में रविवार से शुरू हो रहे जिलास्तरीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए भागलपुर जिला के दोनों वगोर्ं की टीम के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है. खिलाड़ियों का चयन शुक्रवार को बिहपुर के रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गा स्थान मैदान में प्रतियोगिता के अधार पर किया गया. इस मौके पर जिला संयोजक घंटू सिंह, संयुक्त सचिव ज्ञानदेव मौजूद थे. चयनकर्ता राशीद एवं प्रवीण ने बताया कि बालक वर्ग टीम में मो इरफान आलम, राहुल गुलजार, संजय, नवीन, कुन्दन अमन, आर्दश एवं बालिका वर्ग में नंदनी, तनुजा, छोटी, सावित्री, अजमेरी खातून, अत्रपूर्णा शमिल हैं. कोच सत्री एंव मैनेजर प्रवीण होंगे. इससे पूर्व खिलाड़ियों ने प्रप्रभात खबर, भागलपुर के क्राइम रिपोर्टर, गौतम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी.
No comments :
Post a Comment