pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 12 August 2012

भागलपुर जिला बॉल बैडमिंटन टीम घोषित


बांका में रविवार से शुरू हो रहे जिलास्तरीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए भागलपुर जिला के दोनों वगोर्ं की टीम के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है. खिलाड़ियों का चयन शुक्रवार को बिहपुर के रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गा स्थान मैदान में प्रतियोगिता के अधार पर किया गया. इस मौके पर जिला संयोजक घंटू सिंह, संयुक्त सचिव ज्ञानदेव मौजूद थे. चयनकर्ता राशीद एवं प्रवीण ने बताया कि बालक वर्ग टीम में मो इरफान आलम, राहुल गुलजार, संजय, नवीन, कुन्दन अमन, आर्दश एवं बालिका वर्ग में नंदनी, तनुजा, छोटी, सावित्री, अजमेरी खातून, अत्रपूर्णा शमिल हैं. कोच सत्री एंव मैनेजर प्रवीण होंगे. इससे पूर्व खिलाड़ियों ने प्रप्रभात खबर, भागलपुर के क्राइम रिपोर्टर, गौतम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी.

No comments :

Post a Comment