pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 9 August 2012

प्रीतम हत्याकांड : जेल भेजा गया छट्ठ

असम के सिल्चर निवासी प्रीतम भट्टाचार्य अपहरण व हत्याकांड मामले में नवगछिया के मक्खातकिया निवासी छट्ठ सहनी को रेल पुलिस ने बुधवार को खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. नवगछिया के रेल थानाध्यक्ष हरिराम ने उसे न्यायालय के सामने सर्मपित कर दिया है. बरौनी में रेल पुलिस के एसआरपी कटिहार सुगन पासवान, कटिहार रेल डीएसपी आलोक कुमार, खगड़िया रेल डीएसपी, नवगछिया रेल थानाध्यक्ष हरिराम आदि ने करीब 24 घंटे तक छट्ठ से सघन पूछताछ की. लेकिन, छट्ठ ने प्रीतम की हत्या मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी से इनकार किया है. इससे पुलिस की मुश्किल और बढ. गयी है. पुलिस ने छट्ठ को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है. इसके लिए पुलिस ने खगड़िया में अर्जी भी दे दी है. इस हत्याकांड मामले में छट्ठ के खिलाफ कई ठोस साक्ष्य हैं. इनमें छट्ठ के साढ.ू शंकर सहनी का खगड़िया न्यायालय में दिया गया बयान भी है, जिसमें उसने कहा है कि पिछले दिनों छट्ठ उसके घर पर आया और कहा कि उसने नवगछिया में एक हत्या कर दी है और साढ.ू होने के नाते उससे बचाव की उम्मीद रखता है. इस पर उसने छट्ठ सहनी से कहा कि वह बचाव करने में सक्षम नहीं है. सी बयान के आधार पर पुलिस ने प्रीतम हत्याकांड में छट्ठ सहनी को संलिप्त मानते हुए जेल भेजा है.

सच उगलवायेगी पुलिस

रेल आइजी विनय कुमार ने कहा कि छट्ठ इस हत्यकांड में घोषित भगौड़ा था. पुलिस ने कुर्की की तैयारी की तो छट्ठ पुलिस की गिरफ्त में आया. प्रीतम के मोबाइल का लोकेशन भी सिद्ध करता है कि छट्ठ इस मामले में संलिप्त जरूर है. पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है किसी भी सूरत में पुलिस छट्ठ से सच उगलवा लेगी. श्री कुमार ने कहा कि पुलिस की नजर और अपराधियों और गिरोहो पर भी है. जल्द ही सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने कहा कि इस कांड में पुलिस उदभेदन के काफी नजदीक है जल्द ही इस हत्यकांड का खुलासा कर दिया जायेगा.

सूत्रों का कहना है कि रेल पुलिस के सामने छट्ठ ने प्रीतम के स्टेशन पर उतरने से लेकर उसकी हत्या तक की सारी कहानी प्रामाणिक तौर पर बतायी है. लेकिन, पुलिस इस मामले में संलिप्त सभी आपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना चाहती है. इसलिए पुलिस छट्ठ द्वारा बतायी गयी बातों को अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहती. यह भी कहा जा रहा है पुलिस के पास जल्द ही प्रीतम का कैमरा और प्रमाण पत्र होगा. माना जा रहा है कि अब कई गिरफ्तारी चौकाने वाली होंगी. मालूम हो कि छट्ठ वर्ष 1993 और वर्ष 1995 में ट्रेन डकैती के चर्चित मामले में भी आरोपी रहा है. कटिहार से बरौनी रेल खंड में सक्रिय वह पाकेटमार गिरोहों का सरगना माना जाता है.

No comments :

Post a Comment