pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday, 7 August 2012

नवगछिया को जिला मुख्यालय बनाने की राह में अड़चन

नावगछिया को जिला मुख्यालय बनाने के लिए सोमवार को भेजे गए प्रस्ताव का कार्मिक विभाग की सामान्य प्रशाखा अध्ययन करेगी। जिला बनाने की गाइड लाइन पर एसडीएम नवगछिया का प्रस्ताव खरा उतरा तो नवगछिया जिला मुख्यालय बनने के मार्ग पर चल पड़ेगा, जिसका साथ क्षेत्रीय विधायक गोपाल मंडल और विधायक ई कुमार शैलेन्द्र देंगे। दोनों नवगछिया को जिला मुख्यालय बनाने के लिए एकमत हैं। इस बाबत नेता द्वय संयुक्त रुप से विधानसभा में सवाल उठा चुके हैं। जागरण से बातचीत में विधायक शैलेन्द्र ने दूरभाष पर जानकारी दी कि नवगछिया के लोगों की मांग है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए नवगछिया को जिला बनाएं। उन्होंने कहा कि राजग सरकार की इच्छा से ही एसडीएम द्वारा यह प्रस्ताव बिहार सरकार को भेजा गया है। मुखिया संघ खरीक ने किया प्रस्ताव का स्वागत मुखिया संघ, खरीक नवगछिया को जिला बनाने के प्रस्ताव का स्वागत किया है। संघ के अध्यक्ष विनीत कुमार सिंह, तेलघी के अंजनी कुमार सिंह, प्रमुख रंजना कुमारी, उमेश यादव, जिला पार्षद विजय मंडल, मुखिया बताशी देवी, समाज सेवी बैजनाथ प्रसाद साह समेत कई लोगों ने कहा कि गांव के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार के इस पहल से खुश हैं। उम्मीद है कि नवगछिया को जिला मुख्यालय का दर्जा मिलने पर यहां अपराध पर लगाम लगेगा और क्षेत्र का चतुर्मुखी विकास होगा।



No comments :

Post a Comment