pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday, 7 August 2012

कमल हत्याकांड में पुलिस ने शुरू की छानबीन

बिहपुर के वर्मा सेल टावर चौक के पास यात्री शेड में सोमवार को हुए तेतरी निवासी 35 वर्षीय कमल झा की हत्या के मामले में बिहपुर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. एसआइ दिलीप प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना स्थल से पुलिस ने कोल्डड्रिंक की एक बोतल बरामद की है. आशंका है कि 40 हजार रुपये के लिए इसी बोतल में जहर देकर कमल की हत्या कर दी गई होगी. बरामद बोतल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इस मामले का आरोपी तेतरी निवासी मुकेश झा सोमवार को ही फरार हो गया है. उसका मोबाइल स्विच ऑफ है. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि कमल सोमवार की सुबह घर से 40 हजार रुपये लेकर मुकेश के साथ कहां गया था. और उस दिन वह किस-किस से मिला था.

No comments :

Post a Comment