बिहपुर के वर्मा सेल टावर चौक के पास यात्री शेड में सोमवार को हुए तेतरी निवासी 35 वर्षीय कमल झा की हत्या के मामले में बिहपुर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. एसआइ दिलीप प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना स्थल से पुलिस ने कोल्डड्रिंक की एक बोतल बरामद की है. आशंका है कि 40 हजार रुपये के लिए इसी बोतल में जहर देकर कमल की हत्या कर दी गई होगी. बरामद बोतल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इस मामले का आरोपी तेतरी निवासी मुकेश झा सोमवार को ही फरार हो गया है. उसका मोबाइल स्विच ऑफ है. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि कमल सोमवार की सुबह घर से 40 हजार रुपये लेकर मुकेश के साथ कहां गया था. और उस दिन वह किस-किस से मिला था.
No comments :
Post a Comment