pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 26 August 2012

जल्द शुरू होगा बचाव कार्य

गंगा पार में होगी खुदाई
ग्रामीणों से भी लिया सुझाव
त्नआयुक्त ने लिया राघोपुर में कटाव का जायजा

नवगछिया ▪राघोपुर में दूसरे दिन भी गंगा की लहरों का तांडव जारी रहा. दूसरी ओर जल संसाधन विभाग योजना बनाने में ही व्यस्त रहा. जानकारी के अनुसार सोमवार को जल संसाधन विभाग की केंद्रीय टीम के सर्वे के बाद ही बचाव कार्य शुरू किया जायेगा. शनिवार की रात से ही गंगा के जल स्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी है. जल स्तर में करीब एक फीट की वृद्धि हुई है, जिससे राघोपुर सहित आसपास के 25 गांवों पर बाढ. का खतरा मंडराने लगा है. पिछले तीन दिनों से विभाग द्वारा 10 से 15 हाथीपांव बनाया जा रहा है. गंगा राघोपुर की ओर तीन सौ मीटर तक शिफ्ट कर गयी है. इसके साथ ही ग्रामीणों का आक्रोश भी बढ.ता जा रहा है. गांव के 10 परिवार अपने सामनों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रहे हैं.
भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त मिनहाज आलम ने रविवार को राघोपुर पहुंच कर गंगा के प्रलयंकारी कटाव का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों और ग्रामीणों से गंगा की वर्तमान प्रकृति का भौतिक अध्ययन किया. राघोपुर गांव को कटाव से कैसे बचाया जाये, इसे लेकर उन्होंने स्थानीय लोगों से कार्य की संभावना पर भी चर्चा की. लोगों का सुझाव था कि राघोपुर के पास गंगा उस पार में नदी के तटों की खुदाई कर देने से गंगा की धारा को तत्काल मोड़ा जा सकता है. इस संभावना पर श्री आलम ने अभियंताओं से विचार-विर्मश किया और इसे कार्यरूप देने का निर्देश अभियंताओं को दिया. अभियंताओं ने कहा कि इस काम के लिए गंगा तट की खुदायी करने वाली मशीन और दो पोक्कलन मशीन को उस पार ले जाना होगा. इसके लिए पानी के जहाज की आवश्यकता होगी. आयुक्त ने इसके लिए विभित्र जगहों पर दूरभाष से बात भी की. 

ग्रामीणों व अभियंताओं के साथ बैठक 

प्रमंडलीय आयुक्त ने ग्रामीणों, स्थानीय पदाधिकारियों और अभियंताओं के साथ स्थल पर एक बैठक कर विभित्र बिंदुओं पर चरचा की. इसी गांव में बचे बांध को बचाने के लिए शुरू की गयी कवायद का भी श्री आलम ने निरीक्षण किया. श्री आलम ने कहा कि जल्द ही प्रशासनिक स्तर से कटाव को रोकने के लिए उपयुक्त बचाव कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि गंगा उस पार के पायलट चैनल की खुदाई कर इस पार राघोपुर में कटाव को रोका जा सकता है. इसके लिए संसाधनों और उस पार मजदूरों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इस मौके पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कैलू सरदार, नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, नवगछिया के आरक्षी निरीक्षक त्रिपुरारी सिंह, पूर्व विधायक शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल, परबत्ता थाना के थानाध्यक्ष सतीश प्रसाद सिंह, खरीक के अंचलाधिकारी नरोत्तम पांडेय आदि मौजूद थे.

No comments :

Post a Comment