पूर्णिया का अपहृत बालक कहारपुर से बरामद

बिहपुर▪पूर्णिया जिले के मरंगा थाने के सम्राठ चौक ततमा टोली से 20 अगस्त को अपहृत बालक विकास कुमार यादव को पूर्णिया पुलिस ने झंडापुर ओपी थानाध्यक्ष सुभाष वैद्यनाथन की मदद से कहारपुर गांव से बरामद कर लिया. आरोप है कि बालक को उसके चचेरे चाचा ने अपहरण कर कहारपुर गांव में उमी यादव के घर पर रखा था. उमी यादव के पुत्र सुबोध मंडल की भी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से आरोपी सुबोध यादव और प्रकाश मंडल फरार हो गये. अपहर्ता विकास के पिता से पांच लाख रुपये की फिरौती भी मांग रहे थे. लेकिन पूर्णिया पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर विकास को उमी यादव के घर से बरामद किया. इस मामले की प्राथमिकी मरंगा थाने में 21 अगस्त को दर्ज करायी गयी थी. अपहृत विकास के पिता से उसके चचेरे चाचा प्रकाश यादव का भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि इसी कारण प्रकाश ने कहारपुर गांव में सुबोध यादव की मदद से बालक को रख दिया था. दोपहर बाद आवश्यक कार्रवाई के बाद झंडापुर थानाध्यक्ष एस वैद्यनाथन ने विकास कुमार को पूर्णिया पुलिस के हवाले कर दिया. छापेमारी टीम का गठन नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह ने की थी. बालक की सकुशल बरामदगी से परिजनों ने चैन की सांस ली है. परिजनों ने नवगछिया और पूर्णिया पुलिस को धन्यवाद दिया है. अपहरण का आरोपी गिरफ्तार नवगछिया▪रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव से पसराहा थाना क्षेत्र के खैरेला निवासी सज्जन सिंह को रंगरा पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी देते हुए रंगरा थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि सज्जन सिंह पर पसराहा थाने में अपहरण का मामला दर्ज था.
No comments :
Post a Comment