दिलीप यादव के ब.डे भाई सुमन यादव ने रंगरा थाना में दर्ज
करायी प्राथमिकी
एसपी बोले-मोबाइल लोकेशन तलाश रही पुलिस
भूदान में मिली जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
एसपी बोले-मोबाइल लोकेशन तलाश रही पुलिस
भूदान में मिली जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव से किसान दिलीप यादव (29) का अपहरण कर लिया गया है. उसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है. दिलीप के ब.डे भाई सुमन यादव ने रंगरा थाना में अपहरण व हत्या की आशंका की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही आनंदी यादव और उसके पुत्रों अरविंद यादव, गुड्डी यादव, मंटी यादव, जीतो यादव उर्फ मिथिलेश यादव के अलावा दो अन्य लोगों पर घटना में संलिप्त होने की आशंका जतायी गयी है. दिलीप के परिजनों ने बताया कि भूदान में मिली जमीन को लेकर आरोपियों से उनलोगों का पुराना विवाद चल रहा था. शनिवार मध्य रात्रि को किसी महिला ने दिलीप को फोन कर बुलाया था. उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है. खोजबीन केदौरान दियारा में मवेशी पालन करने वालों ने बताया कि शनिवार सुबह उन लोगों ने किसी की चीख सुनी थी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह दिलीप के मोबाइल (नंबर 9534316028 व 9534923382) पर डायर करने पर रिंग तो हुआ पर उसे किसी ने रिसीव नहीं किया. अब तक किसी ने फिरौती नहीं मांगी है. इसलिए उसकी हत्या किये जाने की आशंका है. नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह ने तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारियों को छानबीन के लिए लगाया है. उन्होंने कहा कि दिलीप का मोबाइल स्विच्ड ऑफ आ रहा है. उसके लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. विदित हो कि दिलीप की शादी एक वर्ष पूर्व ही खरीक थाना क्षेत्र के ढोढिया दादपुर गांव में हुई थी. उसकी पत्नी चंचला का रो-रोकर बुरा हाल है.
No comments :
Post a Comment