भवानीपुर दियारा में सक्रिय डी कंपनी के आतंक से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिए गुरुवार को बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र बीरबत्रा काली मंदिर परिसर में धरना पर बैठे. धरना में उन्हें पूरे गांव का सर्मथन मिला. धरना के दौरान गांव के बो बूढे. और महिलाएं भी उपस्थित थी. मौके पर नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह के निर्देश पर ग्रामीणों और विधायक के साथ वार्ता करने भेजे गये बिहपुर के आरक्षी निरीक्षक दिनेश कुमार व झंडापुर ओपी के थानाध्यक्ष सुभाष बैद्यनाथन ने ग्रामीणों व विधायक को नवगछिया पुलिस के संदेशों से अवगत कराया.
उन्होंने बताया कि बैनाडीह बहियार में पुलिस कैंप करने का फैसला पुलिस मुख्यालय द्वारा कर लिया गया है. शुक्रवार से पुलिस कैंप अस्तित्व में आ जायेगा. मौके पर ही ग्रामीणों व विधायक से नवगछिया एसपी ने दूरभाष से बातचीत भी किया.
उन्होंने किसानों को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया और कहा कि सबसे पहले फसल की बोआई करवाई जायेगी. धरना सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि किसानों को कोई भी अपनी जमीन से बेदखल नहीं कर सकता है. किसानों को मारने से पहले डी कंपनी को मुझे मौत देनी होगी. वे किसानों के साथ बैनाडीह बहियार जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. धरना स्थल पर प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी की भी तैनाती की गयी थी.
No comments :
Post a Comment