pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 23 September 2012

छाया रहा किसानों का मुद्दा

बिहपुर▪बिहपुर डाकबंगला परिसर में शनिवार को विधायक इ कुमार शैलेंद्र ने अग्रणी बैंक के प्रबंधक दिलीप कुमार घोष, कई प्रमुख बैंक ों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में ज्यादातर मामले किसानों से संबंधित आये. कई किसानों ने बैठक में बताया कि उन्हें कृषि व्यवसाय पशुपालन अथवा अन्य ऋण के लिए बैंक द्वारा बेवजह दौड़ाया जाता है. किसानों को सबसे अधिक शिकायत स्टेट बैंक झंडापुर की व्यवस्था को लेकर थी. किसानों ने कहा कि यहां पर किसानों के साथ अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं होता है. बताया गया कि बैंक ऋण से संबंधित शिकायतों व मामलों के निष्पादन के लिए 26 सितंबर को पुन: बैंक अधिकारियों के साथ किसानों की यहां एक बैठक होगी. उनकी शिकायतों के निष्पादन के लिए विभित्र बैंकों के स्टॉल लगेंगे, जहां किसान अपने आवेदन देंगे. उनकी समस्याओं का निदान मौके पर ही किया जायेगा. बैठक के दौरान प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के विरोध में मछुआरों ने प्रदर्शन किया.समीक्षा बैठक में विधान सभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के प्रखंड व अंचल के पदाधिकारियों, सीआइ, हल्का कर्मचारी, पैक्स अध्यक्ष, डीसीओ, डीएचओ, जिला कृषि विभाग के अधिकारी, तीनों प्रखंडों के थोक व खुदरा व्यवसायी, एसएमएस, बीएओ ने भाग लिया. विधायक ने जिप सदस्य अरुण कुमार सिंह, शमीम कुमार मुत्रा, शंकर शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शंभु राय समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद थे. विधायक श्री शैलेंद्र ने तीनों प्रखंडों के विकास मित्र, टोला सेवक व प्रमुख महादलित कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की.

No comments :

Post a Comment