पुलिस के लिए सिर दर्द बनी डी कंपनी

नारायणपुर▪भवानीपुर के नारायणपुर गंगा दियारा में शातिर अपराधी ध्रुवा की डी कंपनी पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. रोजाना इस गिरोह के कारनामे सामने आ रहे हैं. वहीं पुलिस डी कंपनी के आतंक को कमतर आंक रही है. शनिवार को एक बार फिर डी कंपनी के सरगना ध्रुवा यादव ने वीरबत्रा गांव के किसान प्रदीप यादव क ी पिटाई कर उससे मोबाइल छिन लिया. प्रदीप यादव ने इसकी शिकायत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम से की है. मालूम हो कि गुरुवार को डी कंपनी के सदस्यों ने बीरबत्रा गांव के कई किसानों की पिटाई कर दी थी तथा उनसे ट्रैक्टर और अन्य सामान छीन लिया था. वीरबत्रा गांव के किसान अपने बैनाडीह बहियार स्थित खेतों पर जाना बंद कर दिया है. कहा जा रहा है कि ध्रुवा ने फरमान जारी किया गया है कि अगर वीरबत्रा का कोई भी व्यक्ति यहां दिखा तो उसकी खैर नहीं. पिछले दिनों ही एक युवक द्वारा कलम न दिये जाने पर ध्रुवा ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. इससे पूर्व करीब तीन माह पहले एक घर में घुस कर उसने गोली बारी करने और बाों के अपहरण करने का प्रयास किया था. कहा जा रहा है कि धुव्रा ने मोबाइल नेटवर्क का बखूबी इस्तेमाल कर पुलिस से बचने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. उसे तीन किमी पहले ही पुलिस के आने की सूचना मिल जाती है. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. ध्रुवा की गिरफ्तारी की जायेगी. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इ कुमार शैलेंद्र ने कहा कि किसानों की समस्या को डीजीपी के पास रख कर इसके निदान की मांग की जायेगी. किसानों को जमीन से जबरन भगा दिया जाना एक गंभीर अपराध है.
No comments :
Post a Comment