नवगछिया▪परबत्ता थाना क्षेत्र के गैरेया निवासी गणेश मिस्त्री व परबत्ता थाना कांड संख्या 92/12 के मारपीट के आरोपी थाना क्षेत्र जपतेली निवासी सुबोध राम को परबत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. परबत्ता थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया की गैरेया निवासी गणेश मिस्त्री के खिलाफ परिवहन पदाधिकारी के यहां से कुर्की का वारंट जारी किया गया था.
सुभाष बने मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष
नवगछिया▪पूर्णियां के गुलाबबाग में हो रहे मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय सम्मेलन में नवगछिया के स्थानीय सुभाष चंद्र वर्मा का चयन प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में किया गया है. सुभाष के चयन पर नवगछिया के मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. नवगछिया में देर रात तक दूरभाष से सुभाष को शुभकामना देने का सिलसिला जारी था. रविवार को श्री वर्मा का शपथ ग्रहण कराया जायेगा. सुभाष के प्रांतीय अध्यक्ष बनने पर नवगछिया के स्थानीय शिव कुमार पंसारी, रवि सर्राफ, गौतम सर्राफ, राहुल यादुका, रविकेजरी वाल, पंकज टिबरेवाल, संतोष यादुका, विक्रम खंडेलवाल, अरविंद चौधरी, रमेश चौधरी, पत्रकार राजेश कानौडिया आदि ने बधाई एवं शुभकामना दी है.
नाई संघ की कार्यकारिणी का गठन
नवगछिया▪नवगछिया के बिहारी अतिथि सदन में शनिवार को अखिल भारतीय नाई संघ शाखा नवगछिया की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भूमेश्वर ठाकुर ने की . अनुमंडल की यह बैठक पर्यवेक्षक सह प्रमंडलीय संयोजक डा के बी ठाकुर की देख रेख में हुई. बैठक में नवगछिया अनुमंडल में नए कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिला संयोजक लखन लाल ठाकुर, अध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर, सचिव मनिकान्त ठाकुर, उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर, सूचना मंत्री ठाकुर छोटे लाल, उप सचिव लखनलाल ठाकुर को बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र ठाकुर, पंकज ठाकुर, रघुवीर ठाकुर, विनोद ठाकुर, सुधीर ठाकुर, राजेश ठाकुर, भवेश ठाकुर आदि को बनाया गया.
विद्यालय भवन का शिलान्यास
|
बिहपुर▪विधायक इ शैलेंद्र एवं प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला नरकटिया में विद्यालय के पक्का भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता जिप सदस्य अरुण कुमार सिंह ने की. संचालन राघवेंद्र सिंह ने किया. इस मौके पर एसडी कालेज के प्राचार्य वरुण कुमार राय, सरपंच रत्नेश्वर सिंह, सुनैना देवी, बाबुलाल पासवान, अजय कुमार पासवान आदि मौजूद थे.
पोशाक राशि वितरित नारायणपुर▪प्रखंड के सभी अंगनबाड़ी कन्द्रों पर शनिवार को आठ लाख बीस हजार रुपये पोशाक राशि का वितरण किया गया. प्रभारी सीडीपीओ पूनम कुमारी ने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक केंद्रों पर 40 बाों को ढाई सौ की राशि दी गयी. राशि का वितरण पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य तथा सुपरवाइजर की उपस्थिति में किया गया. पोस्टऑफिस देर से खुलने से परेशानी नारायणपुर▪प्रंखड का मुख्य डाक घर कहा जाने वाला नारायणपुर डाकघर देरी से खुलने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. समय पर लोगों का काम नहीं हो पाता है. छात्र रवि कुमार, सोनू झा, दुर्गेश, राजा, करीम ने बताया कि रोज पोस्टऑफि स ग्यारह बजे के बाद खुलता है और स्पीड पोस्ट दो बजे तक बंद हो जाता है. छात्र कहते है कि यदि पोस्टऑफिस देर से खुलता है तो देर तक स्पीड पोस्ट का भी काम करना चाहिए. लोगों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. इस बाबत पोस्ट मास्टर द्वारिका प्रसाद मंडल ने कहा कि कर्मियों को दूर से आना पड़ता है इसलिए देरी होती है. उन्होंने कहा कि इसमें सुधार किया जायेगा. छात्रों का कहना है कि अगर सुधार नहीं हुआ तो इसके लिए धरना दिया जायेगा. |

No comments :
Post a Comment