बिहपुर▪बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा दियारा से सोनवर्षा घाट आ रही नाव से गिर कर मास्को टोला निवासी विकास कुमर (22) की मौत हो गयी. ग्रामीणों से शव बरामद कर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. बहियार से नाव से आने क्रम में नाव असंतुलित हो गयी. इसी क्रम में युवक नाव से कूद गया. तभी नाव पर सवार कुछ जानवर भी कूद गये. इसी अफरातफरी में युवक डूब गया. ग्रामीणों ने शव को निकाला. मौके पर पहुंचे बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इ कुमार शैलेंद्र ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है.
ओवरलोडिंग न करें नाविक
नवगछिया▪नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय ने शुक्रवार को नवगछिया के विजय घाट पर जाकर नाव के परिचालन का निरीक्षण किया. उन्होंने नाविकों को हिदायत दी कि किसी भी सूरत में ओवर लोडिंग न करें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसडीपीओ श्री राय ने यात्रियों को भी ओवरलोडिंग वाले नाव पर न बैठने की सलाह दी. इस मौके पर श्री राय के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.

No comments :
Post a Comment