बिहपुर प्रखंड की झंडापुर पूरब पंचायत के दयालपुर गांव में शुक्रवार को जदयू के सम्मेलन में पार्टी के कई नेता जुटे. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे चार नवंबर को पटना में आयोजित पार्टी की अधिकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह एमएलसी संजय सिंह, सांसद मोनाजिर हसन, भूदेव चौधरी, बिहार विधानसभा में सत्तारूढ. दल के सचेतक विधायक गोपाल मंडल, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, एमएलसी महाचंद्र सिंह व जदयू के प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह ने बिहार को विशेष राज्य नहीं दिये जाने के लिए केंद्र पर जम कर भड़ास निकाली. डीजल के दाम में वृद्धि, रसोई गैस सिलिंडर का कोटा निर्धारित करने एवं खुदरा व्यापार में एफडीआइ को मंजूरी दिये जाने को नेताओं ने देश की जनता के साथ क्रूर मजाक करार दिया. नेताओं ने कहा कि राज्य की जनता अपना अधिकार लेकर रहेगी. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हम ले कर रहेंगे. इस मौके पर लोजला के बुलंजी चौधरी, उत्तम कुमार दास, बंटी सहित दर्जनों लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. सभी को जदयू नेताओं ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. सम्मेलन से पूर्व नेताओं ने पौधरोपण किया. इस मौके पर पार्टी इस अवसर पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ दास, राजनीति तांती, अजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया संजय सिंह, सुनील कुमर, रवींद्र कुमर, वीरेंद्र पटेल, शमीम उर्फ मुत्रा, चंदेश्वरी दास आदि मौजूद थे.
No comments :
Post a Comment