pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 21 September 2012

जल्द राहत कार्य नहीं चलाया गया, तो होगा आंदोलन


नवगछिया▪नवगछिया में पूर्व मंत्री मदन प्रसाद सिंह के आवासीय परिसर में कांग्रेसजनों की एक बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता अमरेंद्र सिंह मुत्रा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के भागलपुर आगमन पर उन्हें नवगछिया आमंत्रित किया जायेगा एवं उनका सम्मान किया जायेगा. उन्हें नवगछिया के गंगा-कोसी से कटाव के बारे में भी अवगत कराया जायेगा एवं यहां कटाव पीड़ितों की स्थिति से अवगत कराया जायेगा. बैठक में अनुमंडल के बाढ. पीड़ितों की समस्या पर भी विचार विर्मश किया गया. कांग्रेस नेता शंकर सिंह ने अशोक ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल के बाढ. एवं कटाव पीड़ितों के प्रति प्रशासन संवेदन शून्य हो गया है. गोपालपुर और इस्माइलपुर के बाढ. पीड़ितों की अभी तक प्रशासन ने सुधि नहीं ली है. अगर जल्द राहत कार्य नहीं चलायेगा तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. बैठक में अमरेंद्र सिंह मुत्रा, बचनेश्‍वर मंडल, मो रूस्तम अली, बबलू दास, सुभाष चौधरी, राजीव चौधरी, अथारे सहगल, शंभु, प्रह्वाद मंडल, टूनो साह, सुधीर शर्मा आदि मौजूद थे.

No comments :

Post a Comment