pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 21 September 2012

अवैध संबंध बना कृष्णा की मौत का कारण


ऋषव मिश्रा कृष्णा नवगछिया▪ बिहपुर थाना क्षेत्र के सुदूर दियारा इलाके के छोटी बिषनपुर मिरजापुर गांव में किशोर कृष्णा के मेहनतकश होने के चर्चे होते थे. पढ.ाई में औसत कृष्णा ने कम उम्र में ही पिता की गृहस्थी के बोझ को कम कर दिया था. कृष्णा की मेहनत देख गांव के लोग कहते थे कि यह लड़का जरूर आगे निकलेगा. लेकिन, यह पता नहीं था कि भोले-भाले और शर्मिले स्वभाव के यह 17 वर्षीय किशोर रिश्ते में चाची लगने वाली महिला पर फिदा है. कहा जाता है कि उस महिला के पति का संबंध भी अवैध संबंध किसी दूसरी महिला के साथ था. कृष्णा इस राज को जानता था. कृष्णा की प्रेमिका के पति को उसकी पत्नी और कृष्णा के बीच संबंध के बारे में पता चला, तो उसने कृष्णा को धमकाया. लेकिन, प्रेम में पागल कृष्णा ने नहीं माना. कृष्णा की प्रेमिका का पति उसकी जान का दुश्मन बन गया. इसी वर्ष पांच जुलाई की रात उसे गांव के स्कूल में बुलाया गया और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. उसके शव को विद्यालय के शौचालय में रख दिया. पुलिस के अनुसंधान में कृष्णा के मोबाइल ने कई राज उगले और यह चौंकाने वाली कहानी लोगों के सामने आयी. कृष्णा की हत्या की प्राथमिकी उसके पिता ओपी मंडल ने बिहपुर थाने में दर्ज करायी थी. इसमें गांव के ही रामदेव मंडल, दीपो मंडल, सीपो मंडल, लीपो मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया. मामला न्यायिक प्रक्रिया में जाने को है. 

No comments :

Post a Comment