pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 21 September 2012

नवगछिया में डी कंपनी का आतंक

किसानों को पीटा, ट्रैक्टर छीना, रंगदारी मांगी

ध्रुवा सहित चार पर नामजद प्राथमिकी 

जेल से लौटने के बाद ध्रुवा ने गठित की ध्रुवा एंड कंपनी

नवगछिया पुलिस ध्रुवा को पकड़ने की बना रही विशेष योजना 

पांच साल पहले घुड़सवार गिरोह के नाम से मचा रहा था आतंक

नारायणपुर दियारा में डी कंपनी के नाम से कुख्यात ध्रुवा यादव गिरोह आतंक मचा रहा है. गुरुवार को भवानीपुर थाना क्षेत्र के बैनाडीह बहियार में कलाई बोने अपने खेत पर गये किसानों को ध्रुवा और उसके सहयोगियों ने बुरी तरह से पीटा और उनका ट्रैक्टर छीन लिया. घायल किसान ब्रह्मचारी यादव ने ध्रुवा यादव, शबनम यादव, मिथिलेश यादव, मुकेश यादव एवं अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ब्रह्मचारी यादव अपने ट्रेक्टर से चालक मुंगेर निवासी गौतम यादव के साथ अपने खेत पर जा रहा था. कोसी नदी पार कर बैनाडीह बहियार पहुंचते ही ध्रुवा और उसके साथियों ने हथियार के बल पर चालक को बंदी बना लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. ट्रैक्टर पर रखा एक क्विंटल कलाई का बीज, 70 लीटर डीजल और ट्रेक्टर बदमाश अपने साथ लेते गये. ध्रुवा और उसके साथियों ने धमकी दी कि अगर दुबारा यहां खेत बोने आये तो गोली मार देंगे. ध्रुवा की दस लाख की रंगदारी की मांग ब्रह्मचारी यादव द्वारा स्वीकार करने के बाद चालक को मुक्त किया. 

इधर किसान वकील यादव ने कहा कि छीना हुआ कलाई बीज ध्रुवा और उसके साथियों ने अनिल यादव, मटीस यादव, सतीश यादव से जबरन दूसरे किसानों के खेत पर छिटवा दिया. अपराधियों ने बैनाडीह से वीरबत्रा निवासी सभी किसानों के मवेशी को खोल कर भगा दिया. ध्रुवा ने किसानों को धमकी दी कि अगर इस बहियार में खेती करनी है तो प्रति बीघा दस हजार रुपये की रंगदारी देनी होगी. किसानों सत्तन यादव, हरिनंदन यादव, रामदेव यादव, विद्यानंद यादव, वीरो यादव, अरुण यादव, श्यामदेव यादव, हीरा यादव, विलास यादव, राजेश यादव, विनोद यादव, अभय यादव, धुरखेली यादव, सदानंद यादव सहित कई किसानों ने नवगछिया एसपी से मिलकर बहियार में पुलिस कैंप देने की मांग की है. 

मालूम हो कि करीब पांच साल पहले ध्रुवा यादव का गिरोह घुड़सवार गिरोह के नाम से कुख्यात था. ध्रुवा सहित उसके गिरोह के सदस्यों की लगातार गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह का अस्तित्व समाप्त हो गया. जेल से जमानत पर निकलने के बाद ध्रुवा ने अपने गिरोह को एक बार फिर से संगठित कर लिया है. इस बार उसने गिरोह को एक नया नाम दिया ध्रुवा एंड कंपनी यानी डी कंपनी. नवगछिया पुलिस ध्रुवा की गिरफ्तारी के लिए विशेष योजना बना रही है. ध्रुवा यादव के लगातार तीन आपराधिक वारदात सामने आ चुके हैं. ध्रुवा एक दर्जन से अधिक जघन्य मामलों में आरोपी रहा है.

No comments :

Post a Comment