pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 21 September 2012

खरीक अंचल कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

नवगछिया▪राघोपुर में बाढ. पीड़ितों द्वारा खरीक के अंचल निरीक्षक संजय झा व अन्य कर्मचारियों की पिटाई के विरोध में खरीक के अंचलकर्मियों ने शुक्रवार को कार्य का बहिष्कार कर दिया. दोपहर 12 बजे तक अंचल कार्यालय में काम-काज नहीं हुआ. वरीय पदाधिकारियों के समझाने के बाद अंचलकर्मियों ने कार्य शुरू किया. इसके बाद प्रधान लिपिक को छोड़ कर सभी कर्मचारी बाढ. राहत कार्य के लिए राघोपुर रवाना हो गये. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रखंड मंत्री जकीउर रहमान ने इस बात की सूचना जिला संगठन और अनुमंडल पदाधिकारी को देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. 

No comments :

Post a Comment