अंचल निरीक्षक, हलका कर्मचारी, पंचायत सचिव घायल
जान बचा कर भागे नाजिर
पीड़ितों ने छीनी प्रशासनिक टीम से सर्वे की सूची, सर्वे कार्य ठप
बाढ. पीड़ितों का सर्वे करने खरीक प्रखंड के राघोपुर पहुंची टीम के सदस्यों को गुरुवार को आक्रोशित बाढ. पीड़ितों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस पिटाई में खरीक अंचल के अंचल निरीक्षक संजय झा, पंचायत सचिव सुधीर कुमार और हल्का कर्मचारी कृष्ण कुमार मालवीय के घायल हो गये. सबका इलाज खरीक पीएचसी में कराया गया है. अंचल निरीक्षक के कान के पास गंभीर चोटें आयी है. उन्हें खरीक से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. आक्रोशित बाढ. पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम द्वारा सर्वे के दौरान बनायी गयी बाढ. पीड़ितों की सूची भी छीन ली है. टीम के सदस्यों ने इस घटना की सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद राघोपुर में चल रहे बाढ. पीड़ितों के सर्वे का कार्य पर अगले आदेश तक रोक दिया गया है. इस मामले की पुष्टि खरीक के बीडीओ ने की है. घटना के संबंध में अंचल निरीक्षक संजय झा का कहना है कि वे लोग बाढ. पीड़ितों का सर्वे कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला ने आकर पूछा कि आप कौन हैं. ये सब कार्य बंद कर दीजिये. लेकिन जब टीम के सदस्य महिला की बात को नजरअंदाज कर सर्वे कार्य में लगे रहे तो करीब 20 से 25 अज्ञात लोग आक्रोशित हो गये और टीम के सदस्यों पर धावा बोल दिया. टीम के सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचायी. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक टीम सिर्फ उन्हीं लोगों का नाम लिस्ट में शामिल कर रही थी जो मध्य विद्यालय राघोपुर में आकर शरण लिए हुए थे. इसी बात पर हुए बक झक के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और फिर मारपीट हो गयी. इस संबंध में खरीक के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की प्रशासनिक टीम के साथ झड़प हुई है. इसमें तीन कर्मचारी घायल भी हो गये. गुरुवार को राहत कार्य की दिशा में चल रहा पहल इसी कारण से बंद करवा दिया गया है. शुक्रवार से फिर से नयी सूची बनाकर राहत कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. नवगछिया एसपी ने कहा कि अगर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया जायेगा तो कार्रवाई अवश्य की जायेगी.
जान बचा कर भागे नाजिर
पीड़ितों ने छीनी प्रशासनिक टीम से सर्वे की सूची, सर्वे कार्य ठप
बाढ. पीड़ितों का सर्वे करने खरीक प्रखंड के राघोपुर पहुंची टीम के सदस्यों को गुरुवार को आक्रोशित बाढ. पीड़ितों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस पिटाई में खरीक अंचल के अंचल निरीक्षक संजय झा, पंचायत सचिव सुधीर कुमार और हल्का कर्मचारी कृष्ण कुमार मालवीय के घायल हो गये. सबका इलाज खरीक पीएचसी में कराया गया है. अंचल निरीक्षक के कान के पास गंभीर चोटें आयी है. उन्हें खरीक से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. आक्रोशित बाढ. पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम द्वारा सर्वे के दौरान बनायी गयी बाढ. पीड़ितों की सूची भी छीन ली है. टीम के सदस्यों ने इस घटना की सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद राघोपुर में चल रहे बाढ. पीड़ितों के सर्वे का कार्य पर अगले आदेश तक रोक दिया गया है. इस मामले की पुष्टि खरीक के बीडीओ ने की है. घटना के संबंध में अंचल निरीक्षक संजय झा का कहना है कि वे लोग बाढ. पीड़ितों का सर्वे कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला ने आकर पूछा कि आप कौन हैं. ये सब कार्य बंद कर दीजिये. लेकिन जब टीम के सदस्य महिला की बात को नजरअंदाज कर सर्वे कार्य में लगे रहे तो करीब 20 से 25 अज्ञात लोग आक्रोशित हो गये और टीम के सदस्यों पर धावा बोल दिया. टीम के सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचायी. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक टीम सिर्फ उन्हीं लोगों का नाम लिस्ट में शामिल कर रही थी जो मध्य विद्यालय राघोपुर में आकर शरण लिए हुए थे. इसी बात पर हुए बक झक के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और फिर मारपीट हो गयी. इस संबंध में खरीक के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की प्रशासनिक टीम के साथ झड़प हुई है. इसमें तीन कर्मचारी घायल भी हो गये. गुरुवार को राहत कार्य की दिशा में चल रहा पहल इसी कारण से बंद करवा दिया गया है. शुक्रवार से फिर से नयी सूची बनाकर राहत कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. नवगछिया एसपी ने कहा कि अगर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया जायेगा तो कार्रवाई अवश्य की जायेगी.
No comments :
Post a Comment