नवगछिया के कोसी गंगा फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म यादव जी की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म का मुहूर्त नवगछिया के छोटी कलि मंदिर में किया गया. इस फिल्म के अधिकतर कलाकार नवगछिया के ही हैं.
ये है यादव जी की पूरी टीम
बैनर : कोसी गंगा फिल्म नवगछिया
निर्माता : प्रशांत राज
निर्देशक : संजय श्रीवास्ताव्
कैमरा मैन : प्रशांत वर्मा
कथा : राकेश कुमार रंजन
गीतकार : पंकज प्रियदर्शी
संगीत : गणेश पांडे
संवाद : शंकर सेद्पुरी
प्रोडक्सन कंट्रोलर : संजय कुमार
गायक : मो अजीज, विनोद राठोर, इंदु, सोनाली, पायल मुखर्जी, प्रियंका सिंह, अलोक कुमार, चेतन परदेसी, नरेन्द्र गुलशन, निशांत राज आदि.
कलाकार : धर्मेश मिश्र, फलक, दीलिप आनंद, बंटी देवगन, नरेन्द्र गुलशन, चेतन परदेसी, महेंद्र प्रशाद यादव, अर्पिता माली, पूजा वर्मा, सीपी भट्ट, बलेश्वेर सिंह, पवन सिंह, राजेश रंजू, सुशिल कुमार, डॉ गोपाल भारती, डॉ उमेश कुमार, त्रिभुवन कुमार, बिनय सिंह, पिंटू कुमार, सूर्य कमल, कारन सिंह, मधेर्न्द्र, सन्नी सुमन, राजेश बिहारी, अनिल कुमार, डॉ सुनील कुमार आदि.
प्रोडक्शन बॉय : अर्जुन कुमार, रुपेश कुमार, रजा कुमार, आशीष कुमार, मिथिलेश कुमार,सलीम जावेद आदि.
सहयोग : अबधेश साहू, गुलशन कुमार यादव, सिम्पू सिंह, बब्बन यादव आदि
प्रस्तुति : रिशव मिश्रा कृष्णा, संवाददाता, प्रभात खबर, नवगछिया, भागलपुर
No comments :
Post a Comment