pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 5 October 2012

साहू परबत्ता में दिखा दूध मंडी का दृश्य


कोसी गंगा फिल्मस के बैनर तले बन रही फिल्म यादव जी में गुरुवार को साहू परबत्ता गांव में दूध मंडी का दृश्य था. यहां भोजपुरी फिल्म यादव जी का लोकेशन लगा था. यहां शूटिंग का उदघाटन समाजसेवी व शिक्षाविद अवधेश साहू ने किया. उन्होंने मौके पर कहा कि पहली बार नवगछिया की जमीन से जुड़ी चीजें सुनहरे पर्दे पर दिखायी जायेगी. यह नवगछिया अनुमंडल के लिए गर्व की बात है. शूटिंग का लोकेशन श्री साहू की हवेली के परिसर में ही लगाया गया था. इस मौके पर फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव, निर्माता प्रशांत राज, अभिनेता धर्मेश, सीपी भट्ट, बालेश्‍वर सिंह, निर्माता टीम के सदस्य सिंपू सिंह, कहानीकार राकेश कमार रंजन, मंटू यादव उर्फ मंटू दा, अभिनेता दिलीप आनंद, निशांत राज, लोकगायक चेतन परदेशी, गीतकार पंकज प्रियदश्री, गायक व अभिनेता नरेंद्र गुलशन, नायिका फलक, सहनायिका अर्पिता माली, मधेपुरा के बंटी देवगण उर्फ मुखिया जी, त्रिभुवन कुमार, राजेश रंजू, महेंद्र प्रसाद यादव, गुलशन यादव, राजेश बिहारी, अर्जुन कुमार, रुपेश कुमार, राजा कुमार, आषीश कुमार, मिथिलेश कुमार, डा सुनील कुमार, डा उमेश कुमार, डा गोपाल भारती, अनिल कुमार,सलीम जावेद, विभाष रंजन, कुर्सेला प्रखंड के जरलाही के मुखिया अख्तर आलम, एडी मसूद आदि की भी भागीदारी देखी गयी.

No comments :

Post a Comment