नवगछिया▪नवगछिया के जख बाबा स्थान के पास गला रेत कर की गयी अज्ञात युवती की हत्या मामले में शव की शिनाख्त की दिश में पुलिस अब मृतका के कथित बहनोई धरमेंद्र महतो के इंतजार में है. खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव निवासी धरमेंद्र के पिता दिनेश महतो ने पुलिस से पांच से दस दिन का समय धरमेंद्र को बुलाने के लिए मांगा है. इस पर पुलिस ने सहमती दी है. इधर रवि अभी भी अपने बयान पर अडिग है. रवि कह रहा है कि मृत युवती उसकी प्रेमिका और उसी के गांव के कारेलाल यादव की दूसरी पुत्री मधु उर्फ नैना ही है. दूसरी तरफ कथित रूप से मृत मधु और नैना के परिजनों का कहना है कि नैना जिंदा है. वे लोग उसे ला सकते हैं. इस मामले में अब पुलिस दो राहों पर खड़ी नजर आ रही है. पुलिस को यह समझ में नहीं आ रहा है कि वह किस राह पर चले. नवगछिया एसपी ने कहा कि पांच दिनों में ही यह मामला पूरी तरह से साफ हो जायेगा. खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी गांव के निवासी रवि ने पिछले दिनों नवगछिया पुलिस को बताया था कि 10 जुलाई को रेलवे यार्ड के पास मिले गला रेत कर हत्या किये गये युवती का शव उसकी प्रेमिका का था और वह उसी के गांव के कारेलाल सिंह की पुत्री है. इस मामले में सुस्त पड़ गयी पुलिस ने अनुसंधान को गति दी थी.
प्रीतम हत्याकांड : हो सकती है और गिरफ्तारी
नवगछिया▪प्रीतम हत्याकांड मामले में कुल मिला कर छह लोगों के सलाखों के पीछे जाने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में नवगछिया से कुछ और गिरफ्तारी हो सकती है. इसके लिए रेल पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारी पूरी तैयारी कर विभित्र तरह के साक्ष्यों को जुटाने का कार्य करे हैं. कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मिली जानकारी के अनुसार प्रीतम के अपहरण और पुलिस की दबिश के कारण फिरौती न मांगने और फिर हत्या करने का निर्णय उसी व्यक्ति ने लिया था. इस हत्याकांड में अब कौन होगा सलाखों के पीछे, इसके लिए नवगछिया में तरह-तरह की चर्चा है. नवगछिया में कुछ लोगों को पुलिस के अनुसंधान पर विश्वास नहीं है और वे लोग सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. इधर प्रीतम के परिजनों को भी इस तरह के खुलासे से असंतुष्टि है. स्थानीय लोगों को उस समय का इंतजार है जब मामले का पूरी तरह से खुलासा और गिरफ्तार लोगों की भागीदारी का पता चल जायेगा.
प्रीतम हत्याकांड : हो सकती है और गिरफ्तारी
नवगछिया▪प्रीतम हत्याकांड मामले में कुल मिला कर छह लोगों के सलाखों के पीछे जाने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में नवगछिया से कुछ और गिरफ्तारी हो सकती है. इसके लिए रेल पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारी पूरी तैयारी कर विभित्र तरह के साक्ष्यों को जुटाने का कार्य करे हैं. कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मिली जानकारी के अनुसार प्रीतम के अपहरण और पुलिस की दबिश के कारण फिरौती न मांगने और फिर हत्या करने का निर्णय उसी व्यक्ति ने लिया था. इस हत्याकांड में अब कौन होगा सलाखों के पीछे, इसके लिए नवगछिया में तरह-तरह की चर्चा है. नवगछिया में कुछ लोगों को पुलिस के अनुसंधान पर विश्वास नहीं है और वे लोग सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. इधर प्रीतम के परिजनों को भी इस तरह के खुलासे से असंतुष्टि है. स्थानीय लोगों को उस समय का इंतजार है जब मामले का पूरी तरह से खुलासा और गिरफ्तार लोगों की भागीदारी का पता चल जायेगा.
No comments :
Post a Comment