pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 14 October 2012

यादव जी शूटिंग के दौरान उचक्कों ने मचाया उत्पात

नवगछिया▪नवगछिया थाना क्षेत्र के इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे भोजपुरी फिल्म यादव जी की शूटिंग के दौरान पहुंची भीड़ अनियंत्रित हो गयी. व्यवस्था में लगी प्रबंधन टीम के काबू से बाहर होकर जब भीड़ अनियंत्रित हो गयी तो कुछ मनचलों ने फायदा उठा कर शूटिंग स्पाट पर पहुंच गये और महिला कलाकारों पर फब्तियां कसने लगे. ऐसे लोगों ने कलाकारों की पूरी टीम को घेर लिया था. निर्माता टीम के सदस्यों ने इसकी सूचना नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह को दी. एसपी नवगछिया के निर्देश पर तत्काल नवगछिया थाने से सअनि अरविंद कुमार को दल बल के साथ भेजा गया. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित न होता देख पुलिस ने लाठिया भाजीं और असमाजिक तत्वों को मौके से खदेड़ कर भगाया और कलाकारों की टीम को सुरक्षा घेरे में लिया. नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह ने कलाकारों को निर्देश देते हुए कहा कि वे लोग अपने फिल्म की शूटिंग गांव में करें. बाजार के आस पास के इलाकों में शूटिंग न करें. नवगछिया एसपी ने कहा कि गांव में अगर किसी तरह की दिक्कत सामने आये तो इसकी सूचना तुरंत दी जाय. सुरक्षात्मक कार्रवाई की जायेगी.

No comments :

Post a Comment