pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 21 October 2012

जीजा ने ही की थी मधु की हत्या



नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास जख बाबा स्थान के पास मिले गर्भवती युवती के शव की शिनाख्त खगड़िया के मानसी थानाक्षेत्र के चकहुसैनी गांव निवासी कारेलाल यादव की पुत्री फुटबॉलर मधु उर्फ नैना के रूप में होने के बाद अब इस मामले का पूरी तरह से पटाक्षेप नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में कर लिया गया है. साई सामने आयी है कि मधु की हत्या दिल्ली में रहनेवाले उसके जीजा खगड़िया के ही गोगरी थाना क्षेत्र के राटन निवासी धर्मेंद्र महतो ने ही की थी. 

एसपी के निर्देश पर अनुसंधान

इस बात का भी खुलासा हो गया कि धर्मेंद्र का मधु के साथ अवैध संबंध था. धर्मेंद्र का ही बा उसके पेट में पल रहा था. तीन माह बाद मधु के प्रेमी रवि कुमार रवि ने मधु की तसवीर देख कर पहचान की थी. जीजा धर्मेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पूरे मामले का अनुसंधान नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह के निर्देश पर किया जा रहा था. 

पहले धर्मेंद्र पर था शक

नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में पुलिस को पहले धर्मेंद्र पर ही शक था. लेकिन पुलिस के पास इसका कोई प्रमाण नहीं था. पुलिस ने धर्मेंद्र के मोबाइल के सर्विलांस और कॉल डिटेल को खंगाला तो पता चला कि धर्मेंद्र घटनावाली रात को नवगछिया में था. फिर वह साहू परवत्ता गया और वहां से वापस अपने पैतृक गांव गोगरी थाना क्षेत्र के राटन चला गया. धर्मेंद्र का मोबाइल का शेष पेज 19 पर

भाई ने की मधु की शिनाख्त 

मधु के भाई सतीश सिंह ने शनिवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय में पुलिस को दिये बयान में मधु की तसवीर देख कर उसकी पहचान की थी. उन्होंने बताया कि दो मार्च 2010 को मधु को उसके बहनोई के पास भेजा गया था. उसके बाद उसके गायब होने की जानकारी उसे नहीं है.बड़ा खुलासालोकेशन घटना से पहले और घटना के बाद सिद्ध करता है कि धर्मेंद्र ने ही मधु की हत्या की है. पूछ ताछ के दौरान धर्मेंद्र द्वारा पूरी कहानी बताये जाने और अपराध कबूल किये जाने की भी बात सामने आ रही है. देर रात पुलिस धर्मेंद्र से पूछ ताछ कर रही थी. नवगछिया एसपी ने कहा कि जब मधु अपने बहनोई के यहां दिल्ली गयी तो कुछ दिनों बाद ही मधु से उसके अंतरंग संबंध हो गये थे. इसके बाद जब मधु गर्भवती हो गयी तो लोकलाज के भय से उसने नवगछिया लाकर कुछ लोगों के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी. आराम से दिल्ली चला गया. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में धर्मेंद्र के साहू परवत्ता निवासी मामा पर भी संदेह है. हत्याकांड में पुलिस धर्मेंद्र की पत्नी और मधु की बहन को भी दोषी मान रही है. पुलिस का कहना है कि मधु के साथ जो भी हो रहा था वह धर्मेंद्र की पत्नी और मधु की बहन सोनी से छुपा नहीं था. धर्मेंद्र के अपराध में उसका भी मौन सर्मथन है. फिलहाल धर्मेंद्र और उसकी पत्नी सोनी देवी के साथ अन्य लोग नवगछिया पुलिस के हिरासत में है. देर रात तक पुलिस दोनों से पूछ ताछ कर रही थी. 

सच निकला प्रेमी का दावा 

10 जुलाई को अज्ञात गर्भवती युवती के शव मिलने के तीन माह बाद मधु का कथित प्रेमी उसके गांव का ही रवि एकाएक नवगछिया थाना आया और मधु की तसवीर देख कर उसकी पहचान की. इस बारे में विस्तृत जानकारी भी दी. उसने बताया कि वह मधु उर्फ नैना से प्रेम करता था. डेढ. साल प्रेम से आजिज होकर उसके जीजा धर्मेंद्र के पास भेज दिया गया था. मधु के जीजा धर्मेंद्र ने उसे गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव स्थित उसके घर पर बुलाया था और उससे मधु से शादी के नाम पर 50 हजार रुपया जमा करने को कहा. रवि का कहना है कि इसके बाद उसने लिये गये कृषि ऋण से 48 हजार रुपया मधु के जीजा को दिया. इसके बाद उसे आशा थी कि मधु और उसकी शादी हो जायेगी. लेकिन इसके बाद उसके जीजा ने उसे गायब कर दिया. फिर जब संपर्क करने का प्रयास किया जाता था तो कहा जाता था कि मधु की शादी हो गयी है. रवि अपने बयान पर अभी भी अडिग है. रवि का यह भी आरोप था कि मधु के पेट में पल रहा बा उसके जीजा का ही है. न्यायालय में धर्मेंंद्र द्वारा दिया गया बयान को पुलिस ने झूठा बता साबित कर दिया है. मालूम हो कि धर्मेंद्र ने अपने बयान में कहा था कि दिल्ली से रवि ने मधु को भगा लिया था. जब भी वह रवि से संपर्क करता था तो रवि उसके साथ गाली गलौज करता था. धर्मेंंद्र का कहना था कि रवि ने ही कुछ अन्य असामाजिक तत्वों के साथ मिल कर मधु की हत्या कर दी है.

No comments :

Post a Comment