pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 11 October 2012

मृतका को पहचानने से इनकार

गोगरी के राटन निवासी बहनोई रहता है बाहर

पुलिस के अनुसार परिजनों का बयान संदेहास्पद 

पुलिस ने दिया परिजनों को दो दिनों के अंदर युवती को घर लाने 

का निर्देश


उठ रहे हैं सवाल 

                                मृतका गर्भवती कैसे हुई 

                               डेढ. साल तक वह कहां रही 

                       क्या डेढ. साल में मधु ने बना लिया था कोई नया प्रेमी 

                           अगर मृतका मधु नहीं है, तो फिर कौन है ?





नवगछिया रेलवे लाइन के समीप जिस अज्ञात युवती का शव मिला था, उसकी शिनाख्त अब भी नहीं हो पायी है. मालूम हो कि खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी गांव के रवि कुमार रवि ने नवगछिया थानाध्यक्ष को सूचना दी थी कि मृतका उसके गांव के ही कारेलाल सिंह की फुटबॉलर पुत्री मधु उर्फ नैना थी. और वह उससे प्रेम करता था. इसी सूचना पर रवि कुमार से बयान लेकर नवगछिया पुलिस की ओर से अनि गौतम बुद्ध को मानसी का चकहुसैनी गांव भेजा गया था. 

जिंदा है मधु उर्फ नैना

पुलिस ने जब चकहुसैनी गांव में कारेलाल सिंह के घर जाकर घर वालों को युवती के शव की तसवीर दिखायी, तो घर वालों ने यह तसवीर उनकी मधु उर्फ नैना की नहीं है. नैना डेढ. साल पहले घर से गांव के रवि कुमार रवि के साथ भाग गयी थी. आसपास के घर वालों और पड़ोसियों ने भी पुलिस को यही सूचना दी. जब पुलिस ने यह पूछा कि उस वक्त किसी तरह का सनहा या एफआइआर क्यों नहीं कराया गया था, तो परिजन इस बात पर निरुत्तर रहे गये. परिजनों का कहना है कि उसकी मधु उर्फ नैना दिल्ली में है. 

पुलिस द्वारा जीवित नैना की तसवीर मांगे जाने पर परिजनों ने कथित रूप से जीवित नैना उर्फ मधु की दो तसवीर दिखायी. एक तसवीर जब वह फुटबॉलर थी उसकी और एक उसकी बहन रानी की शादी की दिखायी गयी. इसमें दोनों बहनें साथ-साथ हैं. जानकारी के अनुसार मृतका के कथित पिता कारेलाल सिंह किसी संबंधी के यहां गये थे. घर में मधु की मां और सोनी, लवली और रानी थी. सोनी सबसे बड़ी बेटी है. सोनी का विवाह खगड़िया जिले के ही गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार से की गयी है. धर्मेंद्र के बारे में पता लगाया गया तो पता चला कि वह दिल्ली में रहता है और वहीं नौकरी करता है. सोनी के बाद मधु थी. तीसरी लड़की रानी (15) है. सबसे छोटी लवली है. दो भाइयों का परिवार पिता के परिवार से अलग रहता है. 

रवि का है कहना 

खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी गांव के निवासी रवि कुमार रवि ने नवगछिया पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि 10 जुलाई को नवगछिया रेल स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप जख बाबा स्थान के पास जिस गर्भवती युवती का शव मिला है वह युवती उसके गांव के कारेलाल सिंह की पुत्री मधु उर्फ नैना है. नैना फुटबॉल की खिलाड़ी थी और वह उससे प्रेम करता था. उसका प्रेम संबंध नैना के घर वालों को मंजूर नहीं था. करीब डेढ. साल पहले उससे नैना के बहनोई और पिता द्वारा 50 हजार रुपये के एवज में शादी करा देने की बात कही थी. उसने रकम दे भी दिये थे. लेकिन इसके बाद नैना को उसके बहन और बहनोई के पास भेज दिया गया. इसके बाद से उसका संबंध विच्छेद हो गया. रवि का कहना है कि घटना के बाद अखबारों में तसवीर देख कर पता चल गया था कि मधु की हत्या हो गयी है. लेकिन, उसे धमकी दी गयी कि तुम्हारा भी वही हाल होगा जो मधु उर्फ नैना का हुआ. पांच दिन पहले उसने इस बात की सूचना मानसी थाने को दी, तो वहां से उसे यह सूचना नवगछिया थाने में देने को कहा गया. 

अब क्या करेगी पुलिस 

मृत युवती की शिनाख्त नहीं होने से नवगछिया पुलिस की परेशानी बढ. गयी है. नवगछिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार मधु के परिजनों से कहा गया है कि दो दिनों में वे अपनी पुत्री को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करें. पुलिस मधु उर्फ नैना के बहनोई को भी दिल्ली से बुलाया है. पुलिस का कहना है कि दो दिनों के बाद ही मामला पूरी तरह से साफ हो जायेगा. पुलिस का कहना है कि मामला साफ हो चुका है. परिजन बचाव के लिए मधु उर्फ नैना की तसवीर नहीं पहचान रहे हैं. पुलिस ने मधु के घर से ली गयी दो तसवीरों और मृत युवती गर्भवती युवती की तसवीर का मिलान कंप्यूटर पर कर रही है. इसके लिए प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की मदद ली जा रही है. पुलिस मामले को ऑनर किलिंग मान रही है. 

ये बात है कॉमन 

रवि का कहना है नैना उर्फ मधु से डेढ. साल पहले उसका संबंध विच्छेद हुआ और वह अपने बहन बहनोई के यहां भेज दी गयी. मृतका के कथित परिजनों का भी कहना है डेढ. साल पहले वह रवि के साथ भाग गयी. एक बात तो तय है कि डेढ. साल से नैना अपने घर पर नहीं थी. फिर कहां थी, यह जांच का विषय है. 

ये है शक के दायरे में 

मृतका के कथित प्रेमी के अनुसार शक के दायरे में मृतका का बहनोई धर्मेंद्र है. प्रेमी के अनुसार मृतका को बहनोई के पास ही भेजा गया था. इधर परिजनों के अनुसार रवि की भूमिका संदेहास्पद है, क्योंकि परिजनों का कहना है कि डेढ. साल पहले रवि के साथ भाग गयी थी. 

इधर कारेलाल सिंह के घर वालों का संदेहास्पद बयान शक को पुख्ता करता है. यह भी बात तय है कि मृतका नवगछिया अपने किसी विश्‍वासी के साथ ही आयी होगी. जिस पर मृतका को पूरा भरोसा होगा फिर उसी ने उसकी हत्या की होगी.


नवगछिया के एक होटल में ठहरी थी युवती

नवगछियात्न10 जुलाई को अज्ञात युवती की लाश रेलवे के आउटर सिग्लन के पास जख बाबा स्थान के पास मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी थी. युवती की हत्या गला रेल कर की गयी थी. उसका गला खून से लथपथ था. पहले नवगछिया लोकल थाना और नवगछिया रेल थाने के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर विवाद शुरू हुआ. इस बीच कई लोग घटना स्थल पर जाकर युवती की लाश को दख चुके थे. एसपी जयंतकांत ने घटना की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज करवाने का निर्देश दिया. इसके बाद नवगछिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. अस्पताल में पता चला कि युवती को तीन माह का गर्भ है. इस पर कई तरह की अटकलें लगायी जाने लगीं. युवती के शव को चार दिनों तक रखा गया फिर अंतिम संस्कार किया गया. कई लोगों ने थाने पर आकर शव को देखा लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. उस वक्त बात उभर कर सामने आयी थी कि युवती करीब 24 घंटे से नवगछिया में ही एक व्यक्ति के साथ शहर के एक होटल में रही थी. इसके बाद दोनों रहस्यमय तरीके से गायब हो गये. सुबह लोगों को पता चला कि युवती की हत्या हो गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती को नवगछिया अपने प्रेमी के साथ ही आयी होगी. फिर उसे बहला फुसला कर रात के अंधेरे में ले जाकर जख बाबा स्थान के समीप हत्या की गयी होगी. हत्या करने में कम से कम चार से छह लोगों की संलिप्तता हो सकती है. हत्या पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से ही की गयी होगी. घटना स्थल को देख कर ऐसा प्रतीत होता है. क्योंकि हत्यारों ने स्थल पर पुलिस के लिए किसी प्रकार का सुराग नहीं छोड़ा था. लोग कह रहे हैं कि जब युवती नवगछिया स्टेशन के आसपास घूम रही थी तो उसके पास एक बैग भी था. लेकिन घटना स्थल पर युवती के पहने परिधान कुरता और जिंस के छोड़ कर मौके से एक रूमाल और एक चप्पल के सिवा कुछ नहीं मिला था. लोग मामले में घरेलू हिंसा के बाद किया गया ऑनर किलिंग मान रहे हैं.

No comments :

Post a Comment