pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 11 October 2012

प्रीतम हत्याकांड : हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ

नवगछिया▪प्रीतम हत्याकांड में विगत दिनों जेल भेजे गये मक्खातकिया निवासी नेपाली सिंह की निशानदेही पर हिरासत में लिये गये दोनों लड़कों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है. इस क्रम में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. देर रात तक नवगछिया के दियारा इलाके में छापेमारी की जा रही है. कुछ अन्य लोगों को भी हिरसत में लिये जाने की संभावना है. अभी भी इस हत्याकांड में पुलिस प्रमाणिक तौर पर कुछ भी बता पाने में असर्मथ है. वहीं पुलिस दावा कर रही है कि अब इस हत्याकांड में किसी भी प्रकार का राहस्य नहीं बचा है पुलिस कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा करने की स्थिति में है. इधर रेल पुलिस लोकल पुलिस से किसी प्रकार की सूचनाओं का आदान प्रदान नहीं कर रही है. लोकल पुलिस से सिर्फ गिरफ्तारी में सहयोग लिया जा रहा है. नवगछिया के स्थानीय लोगों और सिल्चर से प्रीतम के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग क ी है. इधर परिजनों ने मानवाधिकार का दरवाजा खटखटाया है.

No comments :

Post a Comment