नवगछिया थाने में करीब एक सप्ताह से एक शानदार घोड़ी को बंधक बना कर रखा गया है. पुलिस को उम्मीद है कि घोड़ी के लिए अपराधी थाने आकर आत्मसर्मपण कर देगा.
नवगछिया थाने के अनुसार उक्त घोड़ी रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के साघोपुर के दिलीप यादव हत्याकांड मामले का आरोपी नवगछिया थाना क्षेत्र के सोनेलाल यादव की है. एक आंख वाली घोड़ी प्रशिक्षित है. वह तरह-तरह के करतब दिखा सकती है. नवगछिया पुलिस ने दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान सोने लाल के ठिकाने से उसे बरामद किया है. घोड़ी जब थाने पर आयी थी तो काफी हिष्ट पुष्ट थी, लेकिन इन दिनों वह क मजोर हो गयी है. अपराधी की सजा घोड़ी को क्यों दी जा रही है यह बात आम लोगों व बुद्धिजीवियों की समझ से परे है.
क्या कहते हैं कानून विद
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना जानवर प्रताड़ना अधिनियम की विभित्र धाराओं के मद्देनजर कानून का उल्लंघन है. घोड़ी को लावारिस भी पकड़ा गया हो तो उसे पुलिस स्तर से आवश्यक कार्रवाई के बाद पशु कारा को सुपुर्द करना चाहिए था.
क्या कहतें हैं एसडीपीओ
नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम शंकर राय ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.
क्या कहते हैं एसपी
नवगछिया के पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह ने कहा कि घोड़ी लावारिस है. उसे पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा था. अब तक किसी ने दावा नहीं किया है कि यह उसकी घोड़ी है. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया जायेगा कि घोड़ी को पशु कारा भेज दिया जाये.
नवगछिया थाने के अनुसार उक्त घोड़ी रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के साघोपुर के दिलीप यादव हत्याकांड मामले का आरोपी नवगछिया थाना क्षेत्र के सोनेलाल यादव की है. एक आंख वाली घोड़ी प्रशिक्षित है. वह तरह-तरह के करतब दिखा सकती है. नवगछिया पुलिस ने दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान सोने लाल के ठिकाने से उसे बरामद किया है. घोड़ी जब थाने पर आयी थी तो काफी हिष्ट पुष्ट थी, लेकिन इन दिनों वह क मजोर हो गयी है. अपराधी की सजा घोड़ी को क्यों दी जा रही है यह बात आम लोगों व बुद्धिजीवियों की समझ से परे है.
क्या कहते हैं कानून विद
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना जानवर प्रताड़ना अधिनियम की विभित्र धाराओं के मद्देनजर कानून का उल्लंघन है. घोड़ी को लावारिस भी पकड़ा गया हो तो उसे पुलिस स्तर से आवश्यक कार्रवाई के बाद पशु कारा को सुपुर्द करना चाहिए था.
क्या कहतें हैं एसडीपीओ
नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम शंकर राय ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.
क्या कहते हैं एसपी
नवगछिया के पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह ने कहा कि घोड़ी लावारिस है. उसे पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा था. अब तक किसी ने दावा नहीं किया है कि यह उसकी घोड़ी है. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया जायेगा कि घोड़ी को पशु कारा भेज दिया जाये.
No comments :
Post a Comment