pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Wednesday, 10 October 2012

प्रीतम हत्याकांड पुलिस के लिए नहीं रहा रहस्य

असम के सिल्चर निवासी प्रीतम हत्याकांड को पूरी तरह से सुलझा लेने का दावा पुलिस कर रही है.प्रीतम हत्याकांड पुलिस के लिए अब रहस्य नहीं रहा. पुलिस पदाधिकारियों से हुई बातचीत में पता चला कि पुलिस इस हत्याकांड का उदभेदन कर चुकी है. इसमें संलिप्त करीब 15 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस इस मामले का पूरी तरह से खुलासा कर देगी. मालूम हो कि छट्ट के गिरफ्त में आने के बाद ही पुलिस ने मान लिया था कि कांड का उदभेदन हो चुका है. 

पुलिस का कहना है कि पूरी तरह से इस घटना की प्रमाणिक कहानी इसलिए नहीं बताया जा रहा है कि हत्याकांड में शामिल अन्य लोग पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर न चले जायें. इधर नेपाली की निशानदेही पर पुलिस मंगलवार को नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा निवासी दो युवकों को हिरासत में लिया है. देर रात तक दोनों से सघन पूछताछ जारी है. पुलिस का दावा है कि आये दिन इस घटना में चौकाने वाली गिरफ्तारी होगी. प्रीतम के परिजन रेल पुलिस की अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. प्रीतम के परिजनों का कहना है कि इस मामले में अब सीबीआइ जांच की जरूरत है. प्रीतम के परिजनों ने राज्य के मुख्यमंत्री और डीजीपी से एक बार फिर से गुहार लगायी है. देर रात तक नवगछिया के दियारा इलाके में पुलिस की छापेमारी जारी थी. रेल थाना कटिहार और बरौनी में भी इस मामले में कई पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है.

No comments :

Post a Comment