आयशा के आइटम पर झूमे लोग
कोसी गंगा फिल्मस के बैनर तले बन रही फिल्म यादव जी की शूटिंग में शुक्रवार की देर रात नवगछिया के मदहदपुर गांव में अभिनेत्री आयशा खान के आइटम पर लोग झूम उठे. देर रात आयशा के आइटम डांस की शूटिंग की जा रही थी. फिल्म निर्माता टीम के सदस्यों ने बताया कि यादव की शूटिंग अब अंतिम चरण में है. 15 अक्तूबर को कुश्ती के अखा.डे में दंगल की शूटिंग के बाद नवगछिया में शुटिंग संपत्र हो जायेगी. कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह इस फिल्म में विशेष भेमिका में दिखने वाले हैं. शुक्रवार को हो रही शुटिंग के लोकेशन पर फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव, निर्माता प्रशांत राज, अभिनेता धर्मेश, सीपी भट्ट, बालेश्वर सिंह, निर्माता टीम के सदस्य सिंपू सिंह, कहानीकार राकेश कुमार रंजन, मंटू यादव उर्फ मंटू दा, अभिनेता दिलीप आनंद, निशांत राज, लोकगायक चेतन परदेशी, गीतकार पंकज प्रियदश्री, गायक व अभिनेता नरेंद्र गुलशन, नायिका फलक व अर्पिता माली, मधेपुरा के बंटी देवगण उर्फ मुखिया जी, त्रिभुवन कुमार, राजेश रंजू आदि अन्य लोगों की भी भागीदारी देखी गयी.यादव जी का शूटिंग.
No comments :
Post a Comment