pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 11 October 2012

रवि ने तसवीर देख कहा, यही है मधु

अपनी बात पर अडिग हैं कथित परिजन, कह रहे हैं मृतका उनकी

कोई नहीं



नवगछिया स्टेशन के जख बाबा स्थान के पास इसी वर्ष 10 जुलाई को मिली अज्ञात गर्भवती युवती की शिनाख्त का मामला दिनों दिन उलझता जा रहा है. गुरुवार को भी युवती के कथित परिजन अपनी बात पर अडिग रहे और कहा कि मृतका उसकी बेटी नहीं है. उसकी बेटी दिल्ली में है और वह पुलिस द्वारा दिये गये निर्धारित समय सीमा के आंदर अपने घर पर होगी. लेकिन, बार-बार बयानों में आ रहे विरोधाभास पुलिस के शक को और रवि की बात को पुख्ता कर रहा है कि युवती कारेलाल सिंह की पुत्री मधु उर्फ नैना ही है. गुरुवार को फिर नवगछिया थाने पहुंचे रवि कुमार रवि भी अपने बयान पर कायम रहा. लेकिन, पुलिस की परेशानी इस बात से बढ. रही है कि रवि के पास मृतका से प्रेम संबंध का किसी भी प्रकार का साक्ष्य नहीं है. पुलिस रवि के मोबाइल के कॉल डिटेल को खंगालने के प्रयास में लगी है. इस मामले में फिलहाल रवि भी पुलिस के संदेह के घेरे में आ गया है. क्योंकि रवि की बात की पुष्टि अन्य कोई नहीं कर रहा है. मालूम हो कि मंगलवार को नवगछिया थाने में एकाएक खगड़िया जिले के मानसी के चकहुसैनी पंचायत निवासी रवि कुमार रवि ने कहा कि उक्त अज्ञात युवती मेरे गांव की थी और वह उसकी प्रेमिका थी. 

मृतका व नैना की तसवीर में अंतर

खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी गांव में बुधवार को परिजनों द्वारा पुलिस को दिये गये कथित रूप से जीवित नैना की तसवीर को गुरुवार को नवगछिया थाने में आये रवि ने देख कर कहा कि यही है मधु. मृतका है. पुलिस की माने तो मृतका व नैना उर्फ मधु की तस्वीर में अंतर लग रहा है. नवगछिया एसपी आंनद कुमार सिंह तसवीर विशेषज्ञों की मदद से तस्वीरों का मिलान कर रहे हैं. 

तीनटेंगा का विनोद देता है रवि को धमकी 

रवि को मिल रही धमकी!

रवि का कहना है कि उसे फोन पर तीनटेंगा निवासी विनोद मंडल फोन पर धमकी देता है कि तुम मेरे आदमी को परेशान मत करो अन्यथा परिणाम बुरा होगा. रवि ने पुलिस को उक्त मोबाइल का नंबर भी उपलब्ध कराया है. रवि कुमार रवि का कहना है कि मधु के बाजार आने के क्रम में मधु से उसे प्यार हो गया. तब मधु दसवीं कक्षा में पढ. रही थी और वह फुटबॉल खेलना छोड़ चुकी थी. 

रवि का कहना है कि उसे नहीं मालूम था कि मुध को उसके बहन बहनोई के यहां गोगरी थाना के राटन गांव भेज दी गयी. इसक ी जानकारी उसे मधु के बहनोई से हुई. मधु के बहनोई ने उसे राटन बुलाया और मधु से बात भी करायी. मधु ने उस वक्त कहा था कि यही मेरे जीजाजी हैं और अब ये जो भी क हें वह मान कर ही हमारी शादी हो सकती है. इस पर मधु के जीजा धमेर्ंद्र ने रवि से कहा कि 50 हजार रुपया मधु के नाम से जमा करना होगा. तो इस बात को रवि ने मान लिया और केसीसी में मिले 50 हजार के लोन से 48 हजार रुपया जमा भी कर दिया. लेकिन इसके बाद उसका बहनोई उसे लेकर दिल्ली चला गया. इस बात के डेढ. साल हो गये और इसके बाद मधु का कोई पता ठिकाना नहीं रहा. जब उसने इस बीच में मधु के बहनोई से बात कर मधु का हाल जानना चाहा तो उसे कहा गया कि मधु की शादी हो चुकी है उसे भूल जाओ. रवि का कहना है कि मधु को उसके बहनोई ने कोलकाला में किसी के यहां पर बेच दिया है और फिर उसकी हत्या कर दी गयी. एक बात यह भी गौर करने लायक है कि मधु और रवि का परिवार एक ही पंचायत में है कहीं दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश तो नहीं हैं. 

फिर मानसी जायेगी पुलिस 

नवगछिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार शुक्रवार को नवगछिया से पुलिस पदाधिकारी को एक बार फिर मानसी छानबीन के लिए भेजा जायेगा. एक और परिजनों को मधु को मानसी जाने कहा गया तो दूसरी और मधु के बहनोई को भी मानसी बुलाने को कहा गया है. शुक्रवार को मधु के कथित परिजनों और उसके बहनोई का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ था. नवगछिया थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले का खुलासा जल्द ही हो जायेगा. 

No comments :

Post a Comment