असम के सिल्चर निवासी प्रीतम हत्याकांड मामले में पुलिस एक बार फिर सच के करीब पहुंचने का दावा कर रही है. रेल जिला एसपी, कटिहार ने इस मामले में अहम सुराग मिलने का दावा किया है. सोमवार को कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार छट्ठ सहनी की निशानदेही पर पुलिस ने नवादा निवासी नेपाली सिंह को बांका से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने प्रीतम हत्याकांड से जु.डे कई राज खोले. उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. बताया जा रहा है कि छट्ठ के साथ नेपाली की भी इस हत्याकांड में शामिल था. नवगछिया में हिरासत में लिये गये नवादा निवासी नेपाली सिंह को जेल भेजने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को नेपाली सिंह को जेल भेजा जायेगा. मालूम हो कि नेपाली को बांका से गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार मक्खातकिया निवासी छट्ठ सहनी के निशानदेही पर ही पुलिस को नेपाली की तलाश थी, लेकिन नेपाली ने नवगछिया छोड़ दिया था. पुलिस को प्रीतम हत्याकांड का सच छट्ठ सहनी की गिरफ्तारी के बाद ही लग गया था, लेकिन पुलिस इस मामले को प्रमाणिक रुप देने में लगी थी. जिसके लिए नेपाली सिंह की गिरफ्तारी होना अहम था. खुलासे के बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि पुलिस कितनी प्रमाणिक है. पिछले दिनों नवगछिया के लोकल पुलिस पदाधिकारी भी इस मामले का खुलासा करने का दावा किया था. लेकिन बात कुछ और ही निकली. इस हत्याकांड में नवगछिया थाना क्षेत्र से दो अपराधियों को दबोचा गया, लेकिन नवगछिया थाना पुलिस शुरू से ही इस मामले को नजरअंदाज करती रही. रेल आइजी विनय कुमार ने इस मामले पर कहा कि नेपाली की इस घटना में संलिप्तता हो सकती है. इसके लिए रेल एसपी के नेतृत्व में नेपाली से सघन पूछ ताछ की गयी है. देर रात नवगछिया के दियारा इलाके में पुलिस पुलिस सघन छापेमारी भी किया जा रहा है.

No comments :
Post a Comment