pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Monday 15 October 2012

प्रीतम हत्याकांड : अब चंदन उगलेगा कई राज

नवगछिया : असम के सिल्चर निवासी प्रीतम हत्याकांड में रेल पुलिस धीमी गति से कांड के उदभेदन में लगी है. पुलिस का अगला निशाना पाकेटमारी के आरोप में खगड़िया जेल में बंद नवगछिया का चंदन कुमार साह है. नेपाली सिंह, छट्ठ सहनी, राजेश कुमार, वाल्मीकि कुमार और विजय मंडल की हत्याकांड में संलिप्तता तय हो जाने के बाद अब पुलिस का अगला निशाना चंदन साह है. पुलिस मान रही है कि चंदन इस हत्याकांड में कुछ खुलासा करेगा. उसके जेल से निकालने के बाद अनुसंधान को नयी दिशा मिलेगी और अन्य अपराधियों के नाम का खुलासा हो सकेगा. रेल पुलिस ने चंदन को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दे दिया है. उम्मीद है कि जल्द ही न्यायालय से चंदन को पुलिस के हवाले किया जायेगा. प्रीतम के बैग को लेकर भागने वाले में चंदन का ही नाम सामने आया है. नवगछिया और सिल्चर के लोग इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं.


मधु के कोच ने पहचान से किया इनकार

नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन के जख बाबा स्थान के पास 10 जुलाई को मिले अज्ञात गर्भवती युवती के शव शिनाख्त मामले में पुलिस पूरी तरह से एक ही केंद्र पर स्थिर हो गयी है. पुलिस अनुसंधान धर्मेंद्र पर आकर ही रुका हुआ है. पुलिस का मानना है कि धर्मेंद इस कांड का पूरी तरह से पटाक्षेप कर देगा. पुलिस को उम्मीद है कि धर्मेंद युवती की लाश की तसवीर देख कर कह देगा कि यह मधु नहीं है.मालूम हो कि पुलिस इस मामले में तब हरकत में आयी थी जब खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी के रवि कुमार रवि ने घटना के तीन माह बाद पुलिस के समक्ष आकर कहा कि उक्त युवती उसके गांव के कारेलाल सिंह की पुत्री नैना उर्फ मधु है और वह उससे प्यार करता था. डेढ. साल पहले मधु के बहनोई गोगरी थाना क्षेत्र के राटन निवासी धर्मेंद महतो ने उसे रहस्यमय तरीके से गायब कर दिया. रवि का यहां तक कहना था कि उसके बहनोई ने 70 हजार देकर मधु की हत्या करवायी है. नवगछिया पुलिस ने कथित रुप से मृत मधु उर्फ नैना के मानसी निवासी कोच से पूछा तो कोच ने स्पष्ट किया कि लाश वाली तसवीर नैना की नहीं है. पुलिस ने दोबारा रवि से पूछा तो उसने बताया कि कोच नैना के ही बिरादरी का है, इसलिए वह बोल रहा है कि मृतका नैना उर्फ मधु नहीं है. बहरहाल मामला पेचीदा हो रहा है. मधु उर्फ नैना के बहनोई धर्मेंद के आने के बाद ही पुलिस को इस कांड में कुछ हासिल होगा, इसकी उम्मीद नहीं की जानी चाहिए. पुलिस अब मधु के स्कूल में जाकर क्लास टीचर और सहपाठियों से पूछ ताछ करेगी. नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह कांड के अनुसंधान को दिशा दे रहे हैं.



No comments :

Post a Comment