pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 16 November 2012

नहीं पता, कहां गया जैकी पंडित

गोपालपुर में बुधवार को संतोषी फ्यूल सेंटर के संचालक व भाजपा नेता अजय कुमार चौधरी के भाई अजीत कुमार चौधरी उर्फ बबलू चौघरी द्वारा पंडित अविनाश कुमार मिश्र उर्फ जैकी की चोटी काटने के प्रकरण में पंडित को दबंगों को डराने धमकाने व केस को सुलह कर लेने के लिए दबाव दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. दबंगों के डर से पंडित भूमिगत हो गया है. देर शाम तक उसकी कोई खबर नहीं थी. तिरासी स्थित उसके ननिहाल में उसके परिजनों ने कहा कि उन लोगों को पता नहीं है कि जैकी कहां गया. उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा है. परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका है. इसकी सूचना गोपालपुर थाने के थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उसका घर गेराबाड़ी है इसलिए वह वहीं चला गया होगा, लेकिन परिजनों का कहना है कि अगर वह गोराबाड़ी में होता उन लोगों को पता रहता. इस मामले के बाद गोपालपुर में विभित्र जगहों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. पेट्रोल पंप पर भी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह खुद इस मामले में नजर रखे हुए हैं. मामले के अनुसंधानकर्ता अनि सुदीन राम हैं. इस मामले में भाजपा नेता के भाई अजीत कुमार चौधरी उर्फ बबलू चौधरी और फ्यूल सेंटर का कर्मचारी वकील मंडल को नामजद किया गया है. घटना के दिन ही बबलू चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पेट्रोल पंप को बंद कराने की मांग 

गोपालपुर के ग्रामीणों ने संतोषी पेट्रोल पंप को बंद कराने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल मिलता है और कई बार संचालक लोगों के साथ बदसलूकी किया है. गोपालपुर के लोगों ने इसकी निंदा की है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, भाजपा नेता गुलाबी सिंह, बंटी झा, कांग्रेस नेता शंकर सिंह अशोक, कांग्रेस नेता अनिल यादव, माधव कुमार आदि ने घटना की निंदा की है और प्रशासन से पेट्रोल पंप बंद कराने की मांग की है.


मैथिल ब्राह्मण संघ ने दी आंदोलन की धमकी

मैथिल ब्राह्मण संघ के बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष छंगुरी मिश्र ने कहा है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और उक्त संचालक का पेट्रोल पंप बंद करवा देना चाहिए. श्री मिश्र ने कहा कि अगर इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया और पेट्रोल पंप को बंद नहीं करवाया गया तो वे लोग आंदोलन करेंगे. उक्त निर्णय मैथिल ब्राह्मण संघ ने बैठक कर लिया है. बैठक में लिए गये निर्णय से वरीय पदाधिकारी और सरकार को अवगत कराने का निर्णय लिया गया है. बैठक में आलोक कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, नीरज ठाकुर, राकेश रोशन झा व अन्य शामिल थे.

पंडित के अरमानों पर फिरा पानी 

अविनाश कुमार मिश्र उर्फ जैकी का बचपन अपने ननिहाल में ही बीता था. बाल्यावस्था पार करने के बाद वह गेराबाड़ी में पूरे परिवार की जिम्मेदारी का निर्वहन करने में पूरी तरह से अक्षम था. इसलिए वह गोपालपुर स्थित अपने ननिहाल तिरासी में रह कर दुर्गा मंदिर में पूजा पाठ कराने लगा था. कुछ ही दिनों में वह सुलभ पंडित के रुप में विख्यात हो गया था. पंडित पैसे जमा कर बनारस से पंडित की विधिवत पढ.ाई करना चाहता था, लेकिन चोटी कट जाने से उसके अरमानों पर पानी फिर गया. 

No comments :

Post a Comment