pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Monday, 12 November 2012

कहीं गंगा की धार में न समा जाये राघोपुर

खरीक के गंगा तटीय इलाके में एक बार फिर गंगा नदी राघोपुर को अपने आगोश में लेने को बेताब दिख रही है. अब तक 15 घर गंगा में विलीन हो चुके हैं. गांव के लोग खौफ जदा है. चारों ओर अफरा तफरी का माहौल है. करीब 50 घरों के लोग कटाव के डर से अपने घरों को तोड़ मलवे को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं. गांव के लोग रात में गंगा तटों पर जग कर रात गुजार रहे है. गंगा नदी के कटाव की रफ्तार इतनी तीव्र है कि देखते ही देखते एक बड़ा भू भाग नदी में विलीन हो जा रहा है. लत्तीपुर हाइ लेवल रेलवे बांध कटाव के एकदम मुहाने पर है. कटाव की यही रफ्तार रही तो दो दिनों में ही रेलवे बांध का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. इस बांध के समाप्त हो जाने के बाद पूरा खरीक प्रखंड बाढ. के मामले में असुरक्षित हो जायेगा.

पहुंचे आयुक्त

सोमवार को भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त मिन्हाज आलम ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लेकर स्थिति की भयावहता को देखते हुए तत्काल कटाव निरोधी कार्य शुरू करवाने का निर्देश दिया. श्री आलम ने ग्रामीणों से रूबरू होकर कहा कि वे लोग धैर्य से काम ले इस विपरीत स्थिति में प्रशासन के लोग आपके साथ हैं. फिलहाल तत्काल कटाव निरोधी कार्य शुरू करवाया गया है. जल्द से जल्द प्राक्लन बनवा कर गंगा को बांधने का कार्य शुरू किया जायेगा. उनके निर्देश पर राघोपुर गांव में एक किलोमीटर तक कटाव निरोधी कार्य शुरू किया गया. फिलहाल गांव को बचाने के लिए विभाग के स्तर से बंबू रोलिंग का कार्य चल रहा है. देर शाम स्थल पर सामग्री लायी जा रही थी, लेकिन ग्रामीण इससे पूरी तरह से असंतुष्ट दिखे. 

कार्य करवाने की मांग 

स्थानीय पूर्व विधायक शैलश कुमार उर्फ बूलो मंडल, जिला पार्षद विजय मंडल, कामरेड बिंदेश्‍वरी मंडल ने कहा कि वे लोग विभाग द्वारा शुरू करवाये गये कार्य से पूरी तरह से असंतुष्ट हैं. विभाग को प्रभावी बचाव कार्य शुरू करवाना चाहिए. अगर रेलवे बांध का कटाव हो जाता है पूरे खरीक प्रखंड में एक नयी तबाही की शुरुआत हो जायेगी, जिसे चाह कर भी जल संसाधन विभाग रोक नहीं सकेगा. इधर अपने घरों को गंगा में गांव देने वाले हंसराज मंडल, भीम मंडल, विलास मंडल, पुलकित मंडल, पिंटू मंडल, उमेश मंडल आदि अन्य ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. इधर अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार स्थल पर नजर बनाये हुए हैं.

No comments :

Post a Comment