pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Tuesday, 6 November 2012

बिहपुर में किसान की हत्या


नवगछिया के झंडापुर ओपी थाना के मरबा गांव में सोमवार की रात ६५ वर्ष के किसान सुभाष रॉय की हत्या आपराधियों ने कर दी है. अपराधियों ने उसकी पोतोहू  बबिता देवी  की भी जबरदस्त पिटाई कर दी है. बबिता का इलाज राजधानी पटना मैं चल रहा है. मृतक के अधिवक्ता पुत्र दीपक रॉय के अनुसार रत को ढाई बजे वे हल्ला सुन कर उठे तो देखा की उसकी पत्नी  बबिता फर्श पर लहू लुहान है. अपराधी उसके पिता की पीट  रहे हैं.  आपराधियों ने उसके  कनपटी पर पिस्तौल सटा दिया और तबतक उसके पिता की हत्या हर दी. फिर पिता के ही पास से आलमीरा की चाभी लेकर रकम और जेवर लेकर फरार हो गए. घटना  की सुचना पर  एसपी नवगछिया ने खोजी कुत्ता से जाँच भी कराइ. फोरंसिक टीम ने भी घटना स्थल के नमूने लिए है. मृतक के अधिवक्ता पुत्र ने गावं के ही जोती सिंह व अन्य  को नामजद किया है. 

No comments :

Post a Comment