पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत तीन बहनों ने रखा. सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर चित्रकूट जिले का है, जहां एक ही परिवार की तीन बहनों शोभा, रीना और पिंकी ने छह साल पहले कृष्णा से शादी की थी. तभी से यह तीनों मिलकर अपने अपने पति के लिए व्रत रख रही हैं.
उनका कहना है कि एक ही व्यक्ति से शादी को लेकर उन पर कोई दबाव नहीं था और न ही कोई मजबूरी थी. तीनों ग्रेजुएट भी हैं. उन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया था. इन बहनों के छह बच्चे हैं और सभी एक खुशहाल परिवार की तरह मिलजुल कर रहते हैं. तीनों बहनों का कहना है कि वह हर साल व्रत रखती हैं और अपने पति के साथ मिलकर पूजा करने के बाद ही व्रत खोलती हैं.
हालांकि तीनों बहनें नहीं चाहतीं कि उनके प्यार का तमाशा बने. उन्होंने जिसे पति माना है वह उनके लिए सब कुछ है. सदर रोड निवासी शोभा, रीना और पिंकी ने लगभग छह साल पहले जब कुछ अजब परिस्थितियां बनने के बाद पिता की दुकान में काम करने वाले युवक किशन सोनी से ब्याह किया तो आलोचनाएं हुईं.
कानाफूसी हुई पर तीनों ने ध्यान न दिया. अब तो तीनों के कई बच्चे हैं. मीडिया की नजर में आने के बाद इन बहनों को असहजता भी हुई. अब तो इन लोगों को अपने परिवार से कोई परेशानी नहीं होती, हां समाज से जरूर शिकायत है कि वह रिश्तों में उंगली उठाने से नहीं चूकता. इस बार भी करवा चौथ में तीनों ने सोलहश्रंगार किया और एक ही पति की तीनों ने पूजा अर्चना की.

No comments :
Post a Comment