दोनों लुटेरों के डी कंपनी से हैं ताल्लुकात
नवगछिया एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
नवगछिया▪भवानीपुर सहायक थाना पुलिस ने लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर अपराधियों खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी सिंटू उर्फ संतोष यादव और भवानीपुर थाना क्षेत्र के श्रीनिवास यादव को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनहरपुर गांव के पास पहले से घात लगाये बैठे दो अपराधियों ने रायपुर के राजू शर्मा की मोटरसाइकिल व मोबाइल हथियार के बल पर छिन लिया. सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की निशानदेही पर अपराधियों का पीछा किया. नारायणपुर बांध होते हुए जब पुलिस बहियार पहुंची तो वहां पर छापेमारी के क्रम में नरेश यादव के बासा के पास मोटरसाइकिल के साथ दोनों अपराधी दबोच लिए गये. पूछताछ में पता चला कि दोनों शातिर अपराधी हैं और पिछले दिनों कई आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहे हैं व दोनों ध्रुव कुमार एंड कंपनी गिरोह यानी डी कंपनी के सक्रिय सदस्य हैं. गुरुवार को नवगछिया के पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी. सिंटू यादव उर्फ संतोष यादव पसराहा के नया टोला में अपने भाई की हत्या के बाद से खुल कर अपराध की दुनिया में आ गया. वह अपने पूरे परिवार से साथ नारायणपुर में ही रह रहा था और खुद आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगा. परवत्ता थाने में सिंटू यादव के विरुद्ध गोली बारी में जान लेने का प्रयास करने का मामला दर्ज है. एक हत्या के मामले में भी वह फरार है. निवास यादव तीन दिन पहले एक बस लूट के मामले में जेल से निकला था. वह पहले भी आपराधिक मामलों में आरोपित था. इन दिनों डी कंपनी के सरगना ध्रुवा यादव निवास की रिहाई से काफी खुश था और उसे नारायणपुर क्षेत्र का सिपहसालार नियुक्त करने के फिराक में था. नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने लूटी गयी मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया. दोनों अपराधियों ने डी कंपनी के बारे में कई महत्वपूर्ण राज उगले हैं. पुलिस दोनों की निशानदेही पर देर रात तक नारायणपुर गंगा दियारा और कोसी दियारा में सघन छापेमारी कर रही है.
नवगछिया एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
नवगछिया▪भवानीपुर सहायक थाना पुलिस ने लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर अपराधियों खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी सिंटू उर्फ संतोष यादव और भवानीपुर थाना क्षेत्र के श्रीनिवास यादव को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनहरपुर गांव के पास पहले से घात लगाये बैठे दो अपराधियों ने रायपुर के राजू शर्मा की मोटरसाइकिल व मोबाइल हथियार के बल पर छिन लिया. सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की निशानदेही पर अपराधियों का पीछा किया. नारायणपुर बांध होते हुए जब पुलिस बहियार पहुंची तो वहां पर छापेमारी के क्रम में नरेश यादव के बासा के पास मोटरसाइकिल के साथ दोनों अपराधी दबोच लिए गये. पूछताछ में पता चला कि दोनों शातिर अपराधी हैं और पिछले दिनों कई आपराधिक वारदातों में संलिप्त रहे हैं व दोनों ध्रुव कुमार एंड कंपनी गिरोह यानी डी कंपनी के सक्रिय सदस्य हैं. गुरुवार को नवगछिया के पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी. सिंटू यादव उर्फ संतोष यादव पसराहा के नया टोला में अपने भाई की हत्या के बाद से खुल कर अपराध की दुनिया में आ गया. वह अपने पूरे परिवार से साथ नारायणपुर में ही रह रहा था और खुद आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगा. परवत्ता थाने में सिंटू यादव के विरुद्ध गोली बारी में जान लेने का प्रयास करने का मामला दर्ज है. एक हत्या के मामले में भी वह फरार है. निवास यादव तीन दिन पहले एक बस लूट के मामले में जेल से निकला था. वह पहले भी आपराधिक मामलों में आरोपित था. इन दिनों डी कंपनी के सरगना ध्रुवा यादव निवास की रिहाई से काफी खुश था और उसे नारायणपुर क्षेत्र का सिपहसालार नियुक्त करने के फिराक में था. नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने लूटी गयी मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया. दोनों अपराधियों ने डी कंपनी के बारे में कई महत्वपूर्ण राज उगले हैं. पुलिस दोनों की निशानदेही पर देर रात तक नारायणपुर गंगा दियारा और कोसी दियारा में सघन छापेमारी कर रही है.
No comments :
Post a Comment