pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Monday, 10 December 2012

रांची से अपहृत युवती रंगरा से बरामद

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को रविवार की देर रात रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के मंदरौनी गांव से बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार बिहपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गनौल निवासी रामनुज चौधरी की पुत्री स्वाती प्रिया को मंदरौनी गांव के बसंत सिंह के घर से बरामद किया गया. स्वाती रांची से एमबीए कर रही है. मौके से अपहरणकर्ता मंदरौनी निवासी बसंत सिंह के पुत्र हेमन्त कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई रविवार को देर रात रांची के लालपुर पुलिस ने रंगरा पुलिस के सहयोग से किया. स्वाती अपने परिजनों के साथ रांची में रहती थी. रांची पुलिस ने दोनों की बरामदगी के बाद नवगछिया व्यवहार न्यायालय से दोनों को रांची ले जाने का निर्देश प्राप्त किया. न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोर्ट के आदेश पर युवती की चिकित्सकीय जांच नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. रांची के लालपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि लड़की के पिता ने लालपुर थाने में हेमंत के विरुद्ध शादी की नीयत से अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हेमंत ने बताया कि करीब तीन वर्ष पहले जब स्वाती एसएम कॉलेज भागलपुर में पढ. रही थी उसी समय से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. हेमंत के अनुसार 27 सितंबर को नोयडा के आर्य समाज मंदिर में दोनों ने शादी भी कर ली. उसी समय से दोनों मंदरौनी स्थित घर में पति पत्नी के रूप में रह रहे थे. चार दिन पहले ही स्वाती की मां से उसकी बात हुई थी. उन्होंने मिलने के लिए दोनों को भागलपुर बुलाया था.

No comments :

Post a Comment