|
बिहपुर
|
थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में बिहपुर पुलिस ने नियमित गश्ती के दौरान बभनगामा बाजार के सुरसामुखी हनुमान मंदिर के समीप एक लोडेड देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस के साथ बभनगामा के प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया. गश्त के दौरान पुलिस को देख प्रमोद भागने लगा. सअनि श्री सिंह ने बाजार में उसे खदेड़ का पकड़ा. लोगों के समक्ष जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से लोडेड पिस्तौल एवं गोली मिली. थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि प्रमोद आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है. वह एक मोटरसाइकिल लूट क ांड में जेल भी जा चुका है. मामले की प्राथमिकी सअनि प्रीतम कुमार के बयान पर दर्ज की गयी है.
कट्टा व गोली के साथ चोर पकड़ाया बिहपुर▪प्रखंड के सोनवर्षा दुमुही चौक के समीप शनिवार की रात सुबोध चौधरी की दुकान में चोरी करते सोनवर्षा निवासी राहुल कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके पास से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस मिला. उसके साथ अन्य चोर मौके पर एक मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गये. दुकानदार सुबोध चौधरी ने बताया कि चोरों ने लगभग 50 हजार रुपये के सामान उड़ा लिये. सूचना पा कर बिहपुर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने चोर को पिस्तौल, गोली व बाइक के साथ पुलिस के हवाले कर दिया. दुकानदार ने पक.डे गये चोर सहित सोनवर्षा के ही दिलखुश कुमार, तेलघी के धीरज कुमार एवं नवटोलिया के सूरज कुमार पर प्राथमिक दर्ज करायी है. बिहपुर थाने के थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. |
Monday, 10 December 2012
लोडेड पिस्तौल के साथ प्रमोद यादव गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)

No comments :
Post a Comment