▪नवगछिया परबत्ता थाना क्षेत्र के शंकरपुर राघोपुर गांव में शुक्रवार की रात आयोजित छैला बिहारी नाइट कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा पास फ्री नहीं किये जाने पर लोगों ने ईंट और पत्थर बरसाने शुरू कर दिये. कई लोगों ने लाठियां भी भांजी. इस घटना में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये. सभी का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया. इसके बाद गोपालपुर के विधायक व सत्ताधारी दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, बिहपुर के पूर्व विधायक शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल, जिला पार्षद विजय मंडल द्वारा समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए और कार्यक्रम शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार माह भर से आयोजकों द्वारा टिकट की बुकिंग की जा रही थी. देर रात कार्यक्रम का उदघाटन करने आये बिहार विधानसभा के सचेतक और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने मंच का उदघाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंने आयोजकों से अपील की कि अब आम लोगों को भी कार्यक्रम का आनंद लेने दिया जाये. इस पर आयोजकों की ओर से कोई उत्तर नहीं आया. फिर विधायक ने कहा कि मेरी तरफ से आयोजक एक लाख रुपये लेकर आम जनता के लिए पास फ्री कर दें. इस पर भी आयोजकों की ओर से किसी तरह का जवाब नहीं आया. इससे लोग आक्रोशित होकर ईंट-पत्थर चलाने लगे. परबत्ता थाना की पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया. इसके बाद देर रात तक छैला बिहारी के गीतों पर लोग झूमते रहे.

No comments :
Post a Comment