pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 2 December 2012

पत्नी देवीना संग जयरामपुर पहुंचे अभिनेता गुरमीत

बिहपुर▪छोटे परदे पर वभित्र सीरियलों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों की प्रशंसा बटोर रहे एवं पिछले माह कलर्स चैनल पर प्रसारित रियलिटी डांस शो के विजेता अभिनेता गुरमीत चौधरी शुक्रवार की रात अपनी अभिनेत्री पत्नी देवीना के साथ अपने घर बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव पहुंचे. गुरमीत के गांव आने की खबर सुनते ही उनकी एक झलक देखने उनके घर के सामने प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरमीत पूर्णिया में अपने ब.डे भाई डॉ अग्निदेव चौधरी की शादी में शामिल होने के बाद शुक्रवार को अपने पूरे परिवार के साथ जयरामपुर पहुंचे. गुरमीत के गांव आने पर उनके घर उनसे मिलने वालों का तांता लग गया. हालांकि गुरमीत ने पत्रकारों को अपने विभित्र चैनलों के साथ अनुबंध होने का हवाला देते हुए फोटो खींचने से मना कर दिया. हालांकि उन्होने अपने कुछ प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचाया. गुरमीत ने कहा कि वे पुन: दो माह बाद गांव आयेंगे. इस मौके पर गुरमीत के पिता सीताराम चौधरी, भाई डा अग्निदेव चौधरी भी प्रशंसकों के कारण परेशान रहे. बता दें कि गुरमीत अभी जीटीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक पुर्नविवाह में यश की दमदार भूमिका निभा रहे हैं.

No comments :

Post a Comment