ध्रुवा यादव
विधायक पर किये गये जानलेवा हमले के बाद नवगछिया पुलिस ने
गंगा कोसी दियारा के बैनाडीह, झरकहवा, फुलौत, बेलौरा, खगड़िया
बहियार आदि जगहों पर छापेमारी की.
नवगछिया एसपी के निर्देश पर डी कंपनी के सरगना ध्रुवा यादव और उसके गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है. इस टीम में नवगछिया पुलिस जिले के पांच थाने के तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों के अलावा मधेपुरा जिले के रतवारा थाना के पुलिस पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है. इस टीम का नेतृत्व नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय कर रहे हैं. टीम में बिहपुर के आरक्षी निरीक्षक दिनेश सिंह, खरीक के थानाध्यक्ष राकेश कुमार, झंडापुर के थानाध्यक्ष सुभाष बैद्यनाथन, बिहपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, रंगरा के थानाध्यक्ष केपी सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. ध्रुवा और उसके सहयोगियों की खोज में यह टीम सुबह से ही गंगा और कोसी दियारा इलाके की खाक छानती रही. छापेमारी में एसटीएफ और बीएमपी के जवानों को भी शामिल किया गया है. नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि ध्रुवा ज्यादा दिनों तक पुलिस से बच नहीं सकता है. उन्होंने लोगों से भी ध्रुवा के संबंध में सूचना देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ध्रुवा के संरक्षकों की भी कुंडली खंगाली जा रही है. ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
विधायक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
बिहपुर के भाजपा विधायक पर डी कंपनी के सरगना ध्रुवा यादव द्वारा गोली चलाने के मामले में बुधवार को विधायक ई कुमार शैलेंद्र के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. विधायक ने पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए नारायणपुर निवासी ध्रुव कुमार यादव उर्फ ध्रुवा यादव, शबनम यादव उर्फ शबना यादव और मुकेश यादव को नामजद किया है. थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिये जाने के बाद विधायक ई कुमार शैलेंद्र के साथ भाजपा नेताओं का एक प्रप्रतिनिधिमंडल नवगछिया एसपी से मिला. भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा विधायक की सुरक्षा बढ.ाने और चार दिनों के अंदर डी कंपनी के सरगना ध्रुवा यादव और सहयोगियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया गया है. श्री कुशवाहा ने कहा कि विधायक पर हमला लोकतंत्र पर हमला है. इसे कभी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सात दिन के अंदर अगर ध्रुवा यादव की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो भाजपा धार दार आंदोलन चलायेगी. मौके पर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने भी एसपी नवगछिया को घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर विधायक के साथ सांसद प्रप्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, नवगछिया भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा, नवगछिया नगर अध्यक्ष नरेश साह, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ बंटू, मो नइम आदि मौजूद थे. इधर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा है कि बिहपुर के विधायक पर हमला सिद्ध करता है कि नवगछिया की पुलिस व्यवस्था पंगु हो चुकी है. अगर 48 घंटे के अंदर ध्रुवा व उसके सहयोगी गिरफ्तार नहीं किये जाते हैं तो भारतीय जनता युवा मोरचा उग्र आंदोलन को बाध्य होगा.
No comments :
Post a Comment