pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 15 December 2012

पक्ष-विपक्ष सेंक रहा राजनीति की रोटी


 अब विधायकद्वय के सर्मथकों के बीच चलने लगी बोली की गोली
▪नवगछिया 

बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर अपराधी द्वारा फायरिंग मामले पर राजनीति गरमाने लगी है. इस मामले को भुनाने में विपक्षी दल भी पीछे नहीं है. विपक्षी दल के लोग जहां विधायक की जान को खतरा बता कर सरकार को निकम्मी ठहराने में लगे हैं, वहीं सत्ताधारी दल के लोग भी अपने-अपने विधायक के पक्ष में गोलबंद होने लगे हैं. हालांकि अब भी नवगछिया के ब.डे नेता इस मामले से बचने की कोशिश कर रहे हैं, तो कुछ नेता अपनी खुत्रस निकालने में भी पीछे नहीं हैं. बिहपुर विधायक के सर्मथन में उनके विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर ध्रुवा व गोपाल मंडल के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ गोपाल मंडल के भी सर्मथन में भी एक बड़ा तबका खड़ा हो गया है. शनिवार को इस पूरे घटनाक्रम पर बिहपुर के पूर्व विधायक राजद के बूलो मंडल ने जहां ई शैलेंद्र के खिलाफ मोरचा खोलने का ऐलान किया तो दूसरी तरफ सत्ताधारी के दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के बयान में कुछ नरमी आयी. हालांकि वे अब भी इस बात पर कायम हैं कि ध्रुवा ने विधायक पर गोली नहीं चलायी.

तीन बातें पुलिस मुखिया के समक्ष रखेंगे : ई शैलेंद्र

इधर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने भी ध्रुवा यादव और उसके गोली चलाने के मामले में गंभीर है. रविवार को वे सूबे के पुलिस मुखिया से मिल कर अपनी बातों को रखेंगे. विधायक ने कहा कि डी कंपनी के सरगना ध्रुवा यादव की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने की मांग की जायेगी. गोली चली है या नहीं चली है इस मामले को न्यायालय को तय करना है. सवाल है कि पुलिस ध्रुवा को पकड़ क्यों नहीं रही है. विधायक ने कहा कि जिस दिन नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय कार्यक्रम का उदघाटन करने जा रहे थे, इसकी सूचना ध्रुवा को कैसे मिली और उसने थाने से महज पांच सौ फीट दूर मेरे सामने आकर गोली कैसे चलायी. इन बातों पर ध्यान दिलाते हुए पुलिस मुखिया से तत्काल कार्रवाई की मांग की जायेगी.

सरकार को बदनाम ना करें शैलेंद्र : गोपाल

शनिवार को प्रप्रभात खबर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि सचेतक होने के नाते वे शैलेंद्र का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन राज्य में अपनी सरकार है. विधि व्यवस्था दुरुस्त है. ऐसे में झूठ बोल कर सरकार को बदनाम करने की क्या जरूरत है. जब गोली नहीं चली है तो फिर इसे हवा देने की क्या जरूरत है. उन्होंने क हा कि उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी पूछा है. मामले की जांच भी हुई. गोली चलने की बात कहीं से नहीं आ रही है. हां विधायक और ध्रुवा आमने-सामने जरूर हुए थे. इस बात में साई है. उन्होंने कहा कि वे भी चाहते हैं कि ध्रुवा की गिरफ्तारी हो. खामखा सरकार की व्यवस्था को बदनाम नहीं करना चाहिए. अभी नवगछिया के वरीय पुलिस पदाधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं.

अभियान में डटे रहिये विधायक जी

स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में भाजपा खरीक मंडल के अध्यक्ष मेहता सािदानंद की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें विधायक पर गोली चलाये जाने के मामले की निंदा की गयी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि अपराधियों के विरुद्ध अपने अभियान में लगे रहें विधायक जी, हम आपके साथ हैं.

सभी ने प्रशासन से विधायक को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की. बैठक में कहा गया कि ध्रुवा को अविलंब गिरफ्तार किया जाये नहीं तो पार्टी आंदोलन करेगी. भाजपाइयों ने विधायक गोपाल मंडल के बयानों को आ.डे हाथों लेते हुए कहा कि वह कौन होते हैं यह कहने वाले कि विधायक शैलेंद्र पर गोली नहीं चली. कहा गया कि बैठक में लिए गए निर्णय से मुख्यमंत्री और वरीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य कुमार अमन, भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार उर्फ चुत्रू, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा, अवधेश शर्मा, रमेश चौधरी, शुभंकर सिंह आदि मौजूद थे.

विधायक के पक्ष में खड़ा हुआ भाजयुमो 

भाजयुमो पूरी तरह से बिहपुर विधायक के पक्ष में आ खड़ा हुआ है. भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह बंटू ने कहा कि सत्ताधारी दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज को बिहपुर विधानसभा की जनता से माफी मांगना चाहिए. उन्होंने गोली नहीं चलने का बयान देकर पूरे विधानसभा की जनता को आहत किया है. अगर विधायक जनता से माफी नहीं मांगते हैं तो आये दिन भाजयुमो भी इस मामले पर मोरचा खोल देगा.

लोजपा ने जताया विरोध 

छात्र लोजपा के कोसी क्षेत्र के प्रभारी प्रवेश कुमार यादव ने कहा कि बिहपुर विधायक की पोल जनता के समक्ष खुल गयी है. उन्होंने निजी स्वार्थ के लिए जनता और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया है. इस मामले पर पूरी छान् बीन होनी चाहिए और और अगर गोली चलने की बात गलत निकले तो बिहपुर विधायक पर मुकदमा चलाना चाहिए. लोजपा नेता सिकंदर ने भी इसी तरह की बात कही है.

No comments :

Post a Comment