अब विधायकद्वय के सर्मथकों के बीच चलने लगी बोली की गोली
| |||||||
▪नवगछिया
बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर अपराधी द्वारा फायरिंग मामले पर राजनीति गरमाने लगी है. इस मामले को भुनाने में विपक्षी दल भी पीछे नहीं है. विपक्षी दल के लोग जहां विधायक की जान को खतरा बता कर सरकार को निकम्मी ठहराने में लगे हैं, वहीं सत्ताधारी दल के लोग भी अपने-अपने विधायक के पक्ष में गोलबंद होने लगे हैं. हालांकि अब भी नवगछिया के ब.डे नेता इस मामले से बचने की कोशिश कर रहे हैं, तो कुछ नेता अपनी खुत्रस निकालने में भी पीछे नहीं हैं. बिहपुर विधायक के सर्मथन में उनके विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर ध्रुवा व गोपाल मंडल के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ गोपाल मंडल के भी सर्मथन में भी एक बड़ा तबका खड़ा हो गया है. शनिवार को इस पूरे घटनाक्रम पर बिहपुर के पूर्व विधायक राजद के बूलो मंडल ने जहां ई शैलेंद्र के खिलाफ मोरचा खोलने का ऐलान किया तो दूसरी तरफ सत्ताधारी के दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के बयान में कुछ नरमी आयी. हालांकि वे अब भी इस बात पर कायम हैं कि ध्रुवा ने विधायक पर गोली नहीं चलायी.
तीन बातें पुलिस मुखिया के समक्ष रखेंगे : ई शैलेंद्र
इधर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने भी ध्रुवा यादव और उसके गोली चलाने के मामले में गंभीर है. रविवार को वे सूबे के पुलिस मुखिया से मिल कर अपनी बातों को रखेंगे. विधायक ने कहा कि डी कंपनी के सरगना ध्रुवा यादव की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने की मांग की जायेगी. गोली चली है या नहीं चली है इस मामले को न्यायालय को तय करना है. सवाल है कि पुलिस ध्रुवा को पकड़ क्यों नहीं रही है. विधायक ने कहा कि जिस दिन नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय कार्यक्रम का उदघाटन करने जा रहे थे, इसकी सूचना ध्रुवा को कैसे मिली और उसने थाने से महज पांच सौ फीट दूर मेरे सामने आकर गोली कैसे चलायी. इन बातों पर ध्यान दिलाते हुए पुलिस मुखिया से तत्काल कार्रवाई की मांग की जायेगी.
सरकार को बदनाम ना करें शैलेंद्र : गोपाल
शनिवार को प्रप्रभात खबर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि सचेतक होने के नाते वे शैलेंद्र का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन राज्य में अपनी सरकार है. विधि व्यवस्था दुरुस्त है. ऐसे में झूठ बोल कर सरकार को बदनाम करने की क्या जरूरत है. जब गोली नहीं चली है तो फिर इसे हवा देने की क्या जरूरत है. उन्होंने क हा कि उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी पूछा है. मामले की जांच भी हुई. गोली चलने की बात कहीं से नहीं आ रही है. हां विधायक और ध्रुवा आमने-सामने जरूर हुए थे. इस बात में साई है. उन्होंने कहा कि वे भी चाहते हैं कि ध्रुवा की गिरफ्तारी हो. खामखा सरकार की व्यवस्था को बदनाम नहीं करना चाहिए. अभी नवगछिया के वरीय पुलिस पदाधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं.
|
Saturday, 15 December 2012
पक्ष-विपक्ष सेंक रहा राजनीति की रोटी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)



No comments :
Post a Comment