बिहपुर▪मोतिहारी में 18 से 20 दिसंबर तक होने वाली बिहार स्टेट सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भागलपुर एवं नवगछिया पुलिस जिला के दोनों वर्गो की टीम के प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हो गया. बालिका टीम का प्रशिक्षण शिविर झंडापुर में भगलपुर जिले के अमर कुमार आहुजा के नेतृत्व में एवं बालक वर्ग टीम का प्रशिक्षण बिहपुर के रेलवे मैदान में नवगछिया पुलिस जिला सचिव ज्ञानदेव के नेतृत्व हुआ. दोनों टीम 18 दिसंबर को मोतिहारी के लिए रवाना होगी.
थ्रो बॉल टीम का चयन
बिहपुर▪जूनियर थ्रो बॉल प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुलिस जिला टीम का चयन शनिवार को बिहपुर में एक प्रतियोगिता आयोजित कर किया गया. चयन प्रतियोगिता का उदघाटन महंथ नवल किशोर दास ने किया. संघ के कोषाध्यक्ष जीवन चौधरी ने बताया कि चयनित टीम में अमन, सुमन, शिवम, शांडिल्य, विश्वजीत, अंकेश, माधव, विकास, श्रवण, अश्विनी, गंगा व मिथिलेश शामिल है. टीम मैनेजर मिथिलेश कुमार होगें. चयन समिति में विभूति चौधरी, विक्की एवं कल्लू शामिल थे.

No comments :
Post a Comment