समारोह, गोपालपुर विधायक ने कहा, दोनों दल एक साथ
राजग मिलन समारोह में बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र व भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा शामिल नहीं हुए. डी कंपनी के ध्रुवा यादव की ओर से कथित रुप से गोली चलाये जाने की घटना पर बिहपुर और गोपालपुर विधायकों के बीच छिड़ी जुबानी जंग को भाजपा और जदयू ने पिछले दिनों गुप्त बैठक कर विराम दे दिया था. नेताओं ने सूचना दी थी कि दोनों पार्टियों के बीच संबंधों को प्रगाढ. बनाने के लिए 31 जनवरी को दोनों पार्टियों के विधायक और पार्टी के नेताओं की बैठक होगी. बैठक में भाजपा संगठन चुनाव से खफा भाजपा नेताओं की मौजूदगी देखी गयी. मौके पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक व सत्ताधारी दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने पिछले दिनों अपने दिये गये बयान को दोहराते हुए कहा कि ध्रुवा बिहपुर विधायक के पास से जरूर गुजरा था, लेकिन ध्रुवा ने गोली नहीं चलायी थी. उनका जो भी बयान था वह सत्तारूढ. दल के सचेतक होने के नाते था. बिहपुर विधायक पर कोई खरोंच भी आये, तो यह बरदाश्त से बाहर है. दोनों दल पहले भी एक साथ थे, आगे भी रहेंगे. मौके पर भाजपा नेता पंचानंद सिंह, परमानंद चौधरी, रामचंद्र चौधरी, विनोद मंडल, भाजपा के जिलामहामंत्री मनोज कुमार पांडेय जदयू नेताओं केडी यादव, चंदेश्वरी सिंह, गुलशन कुमार, हुलास सिंह, पारसनाथ साहू आदि शामिल थे.
No comments :
Post a Comment