pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 30 December 2012

प्रीतम हत्याकांड का सूत्रधार गिरफ्तार

प्रीतम हत्याकांड में अब तक सुदीश सिंह के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पिछले दिनों पुलिस ने इस हत्याकांड के चार आरोपियों छट्ठ सहनी, नेपाली सिंह, विजय कुमार और चंदन साह का पोलीग्राफ टेस्ट भी पटना के विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कराया था. पुलिस को पॉलीग्राफ रिपोर्ट मिल जाने के बाद इस मामले में कुछ अन्य बातों के उभर कर सामने आने की बात कही जा रही है. रेल पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारियों का दावा है कि इस हत्याकांड को पूरी तरह से सुलझा लिया गया है. इसमें गिरफ्तार कर जेल भेजे गये और आत्मसर्मपण करनेवाले सभी आरोपियों की इस हत्याकांड में संलिप्तता का सत्यापन किया जा चुका है. नौ जुलाई को असम से अवध असम एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के क्रम में प्रीतम भट्टाचार्य का अपहरण नवगछिया स्टेशन से कर लिया गया था. पांच दिनों के बाद प्रीतम की हत्या कर शव को कटरिया ओवरब्रिज के पार रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया था. प्रीतम के अपहर्ताओं के जाल में फंसने, उसे अपहृत कर नवगछिया में रखने और फिर नवगछिया से कटरिया ओवरब्रिज तक ले जाने की और हत्या करने की क्रमश: घटना में पुलिस को संलिप्त लोगों की भूमिका का पता चल गया है. रेल पुलिस के एडीजी पीएन राय और रेल आइजी विनय कुमार लगातार इस हत्याकांड पर नजर बनाये हुए हैं.

No comments :

Post a Comment