नारायणपुर
|
नगरपारा बहियार में शुक्रवार को एसटीएफ जवानों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गये किसान सुजीत कुमार को नारायणपुर के स्थानीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं एक अन्य किसान नंदन सिंह की हालत गंभीर हो गयी है. मालूम हो कि शुक्रवार को डी कंपनी के सरगना ध्रुवा यादव के गिरफ्तारी में नकाम रही पुलिस ने किसानों को ही पीट डाला था. इससे करीब एक दर्जन से अधिक किसान घायल हो गये थे. इधर इस मामले में एसटीएफ जवानों पर विभागीय स्तर पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है.
आक्रोशित हुए इलाके के लोग : खगड.िया लोक सभा क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉ आरके राणा ने कहा है कि किसानों को पीटना गलत है. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो अयुब अली ने कहा कि अपराधी को पकड.ने के बदले किसानों को पीटने की घटना निंदनीय है. इस मामले में थानाध्यक्ष और जवानों को निलंबित करना चाहिए. राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने कहा कि एक साजिश के तहत नगरपारा के किसानों को पीटा गया है. यह घोर अपराध है. इस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. यदि सात दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग किसानों के सर्मथन में व पुलिस के विरोध में धरना देंगे. राजद नेता बैरिस्टर सिंह ने भी घटना की निंदा की है. |
Saturday, 5 January 2013
एसटीएफ की पिटाई से घायल किसान भागलपुर रेफर
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment