pp

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday, 4 January 2013

किसानों को एसटीएफ ने पीटा

दर्जन भर किसान घायल भवानीपुर ओपी में दिया आवेदन 
ध्रुवा की तलाश में छापेमारी को गयी थी पुलिस

नारायणपुर 
डी कंपनी के सरगना ध्रुवा को पकड.ने में नकाम एसटीएफ की टीम का कहर शुक्रवार को नगरपारा गांव के किसानों पर बरपा. एसटीएफ ने किसानों की जमक कर पिटायी कर दी जिससे एक दर्जन अधिक किसान घायल हो गये.इससे किसानों में आक्रोश है. किसानों ने भवानीपुर ओपी प्रभारी और नवगछिया एसपी को आवेदन देते हुए एसटीएफ के जवानों पर निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की है. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामशंकर राय ने किसानों से घटना की जानकारी ली है. पिटाई में गंभीर रूप से जख्मी किसानों में सुजीत सिंह, नंदन सिंह, शंभु सिंह, जवाहर सिंह, बबलू सिंह, राकेश, कौशल, रोहित, संजीव, कृष्ण सिंह आदि शामिल हैं. लोगों ने बताया कि पुलिस ने बच्चों को भी नहीं छोड.ा. बकरी चरा रहे शशि, लक्ष्मण, राजेश की भी बुरी तरह से पिटाई की. ग्रामीणों के अनुसार दोपहर बाद एसटीएफ की टीम ध्रुवा यादव और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए नगरपारा बहियार में छापेमारी करने गयी थी. भवानीपुर के थानाध्यक्ष मिथिलेश सिंहा भी साथ थे. एक व्यक्ति घोडे. से जा रहा था. एसटीएफ के जवानों ने उसे ध्रुवा समझ कर पीछा किया. जवान खेतों में कार्य कर रहे किसानों से ध्रुवा के बारे में पूछने लगे. किसानों द्वारा जानकारी नहीं दे पाने के कारण जवानों ने उनकी बेंत, लाठी और रायफल के कुंदे से पिटाई की. महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गयी और उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दी गयीं. किसानों का कहना था कि सभी जवान शराब के नशे मे ंथे. किसानों का कहना है कि जितना डर उन्हें ध्रुवा यादव से नहीं लगता था, उससे ज्यादा डर भवानीपुर ओपी पुलिस के जवानों से लगने लगा है.

एसटीएफ जवानों को देख कर कुछ किसान भागने लगे थे. जवान को लगा कि वे लोग ध्रुवा गिरोह के ही सदस्य हैं. इसलिए नासमझी में इस तरह की गलती हो गयी. जवानों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. 

आनंद कुमार सिंह, एसपी नवगछिया

No comments :

Post a Comment