नवगछिया
|
नारायणपुर पीएचसी में कु व्यवस्था एवं डॉक्टर नहीं रहने का सिलसिला बरकरार है. गुरुवार दोपहर में भी पीएचसी में किसी भी चिकित्सक की मौजूदगी नहीं थी. मौके पर मौजूद पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र ने बताया कि इस समय ड्यूटी डॉ संजीव की है. वह आउटडोर के मरीजों को दखने के बाद किसी कार्य से बाहर गये हैं. इस बीच रायपुर से आयी प्रसूती महिला विशाखा देवी चिकित्सक के इंतजार में घंटों बैठी रही. उसक साथ आये तपेश कुमार पासवान ने कहा कि वे लोग कई किलोमीटर पैदल चल कर आये हैं, लेकिन यहां किसी तरह की व्यवस्था ही नहीं है. स्थल पर कुछ महिलाएं जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि के लिए भी चिकित्सक के आने का इंतजार कर रही थीं. वहीं कुछ लोग पीएचसी में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आये थे. वे भी घंटों से चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे थे.
गंदगी की भी नहीं हुई सफाई पीएचसी में गंदगी साफ कराने की भी पहल नहीं की गयी. महिला वार्ड में खून से सने कपडे. और यत्र तत्र खून बिखरा पड.ा था. स्वास्थ्य प्रबंधक को वार्ड की गंदगी के बारे में जानकारी भी नहीं थी. उन्होंने खुद जा कर गंदगी देखी तो वह अचंभित रह गये. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार की जायेगी. रोगी कल्याण समिति के सदस्य सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा कि पीएचसी की व्यवस्था में कुछ दबंगों की चलती है. इसलिए स्थानीय लोग खराब व्यवस्था की बाबत बोलने को तैयार नहीं होते हैं. अपने पैर के घाव का इलाज कराने आये जदयू नेता राजनीति प्रसाद तांती ने कहा कि वे यहां की स्थिति से मुख्यमंत्री और विभाग को अवगत करायेंगे. कई स्थानीय लोगों ने कहा कि पीएचसी में गड.बड. व्यवस्था और चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण यहां पर अब कम ही रोगी इलाज कराने आते हैं.व्यवस्था में गड.बड.ी की बाबत पीएचसी प्रभारी से पूछा गया है. अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सक डॉ विनोद कुमार और डॉ संजीव कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. हर हालत व्यवस्था में सुधार किया जायेगा.
डॉ उदय शंकर चौधरी, सीएस
व्यवस्था में गड.बड.ी की बाबत पीएचसी प्रभारी से पूछा गया है. अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सक डॉ विनोद कुमार और डॉ संजीव कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. हर हालत व्यवस्था में सुधार किया जायेगा.
|
Thursday, 3 January 2013
नारायणपुर पीएचसी भगवान भरोसे
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment