गले नहीं उतर रही ध्रुवा की आसान गिरफ्तारी
|
खरीक थाना के हाजत में रखा गया
|
नवगछिया पुलिस के विशेष दल को मिली सफलता
|
नवगछिया, मधेपुरा व खगड.िया गंगा- कोसी के तटवर्ती इलाकों के आतंक ध्रुवा यादव (नारायणपुर निवासी) को नवगछिया पुलिस के विशेष दल ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे नवगछिया के पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह के सामने पेश किया गया. आवश्यक पूछताछ के बाद ध्रुवा को खरीक थाना लाया गया, जहां उसे हाजत में रखा गया है. जानकारी के अनुसार ध्रुवा को पकड.ने के लिए नवगछिया एसपी ने व्यूह रचना की थी. जिसके तहत नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय के नेतृत्व में खरीक थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने उसे पूजा करते हुए धर-दबोचा. ध्रुवा अपने गिरोह के सदस्यों को छोड.कर अकेले एक सुनसान स्थान पर पूजा कर रहा था. बताया गया कि गिरफ्तारी से पूर्व वह पूजा में चढ.ाये गये गांजा को चीलम में भरकर उसे सुलगा रहा था. हालांकि प्रत्यक्षदश्री ध्रुवा की गिरफ्तारी की कहानी कुछ और ही बता रहे हैं.
विधायक पर किया था हमला
विदित हो कि एक साल पहले जेल से बाहर आने के बाद ध्रुवा ने बैनाडीह बहियार में अपना ठिकाना बना, वहां के किसानों को उन्हीं की जमीन से बेदखल कर दिया था. कोसी क्षेत्र में वह ध्रुवा कुमार एंड कंपनी (डी कंपनी) के नाम से संगठित अपराध की जमीन तैयार कर रहा था. इसी दौरान किसानों को परेशान देख बिहपुर के विधायक कुमार शैलेंद्र ने ध्रुवा के विरुद्ध अभियान छेड. दिया. उसकी गिरफ्तारी के लिए धरना भी दिया. पुलिसिया दबिश के कारण विधायक से खार खाये ध्रुवा ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना की चर्चा भागलपुर से लेकर पटना तक हुई. ध्रुवा गिरोह के अन्य अपराधी मुकेश यादव और मास्टर माइंड शबनम यादव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी अमित कुमार जैन ने भी ध्रुवा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. नवगछिया एसपी ने कहा कि सोमवार देर शाम प्रेस वार्ता कर इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी.
No comments :
Post a Comment