50 हजार के इनामी अपराधी ध्रुवा के सभी मामलों को स्पीडी ट्रायल के लिए अनुशंसित किया जायेगा और सीसीए के लिए भी अनुशंसित किया जायेगा. ध्रुवा व उसके गिरोह की पूरी जानकारी लेने के लिए उसे रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अर्जी दी जायेगी. यह जानकारी नवगछिया सहित तीन जिले के आतंक डी कंपनी के सरगना ध्रुवा यादव की रविवार को हुई गिरफ्तारी के बाद सोमवार की देर शाम नवगछिया के पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में दी. संभवत: पुलिस प्रेस वार्ता में पहली बार नवगछिया पुलिस के माध्यम से ध्रुवा यादव की गिरफ्तारी की लिखित सूचना मीडिया कर्मियों को दी गयी थी. इसमें ध्रुवा यादव के नवगछिया पुलिस जिले के विभित्र थानों में किये गये वारदातों का भी उल्लेख है. पुलिस द्वारा दी गयी सूचना में नवगछिया पुलिस जिले में ध्रुवा के विरुद्ध कुल 18 मामले होने की बात कही गयी है. वहीं गिरफ्तारी की बाबत पुलिस ने बताया कि अपराधी ध्रुवा यादव की गिफ्तारी के लिए दो टीम का गठन किया गया था. इसमें एक टीम थानाध्यक्ष भवानीपुर अनि मिथिलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में और दूसरी टीम खरीक के थानाध्यक्ष अनि राकेश कुमार तथा सुदीन राम के नेतृत्व में ध्रुवा यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस का कहना है कि छह जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि ध्रुवा विशु बाबा स्थान में पूजा करने के बाद परपट बहियार में एक झोपड.ी में गांजा पीकर सोया हुआ है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनि राकेश कुमार यादव, सुदीन राम एवं दो पुलिस कर्मी सादे लिबास में मोटरसाइकिल से परपट बहियार गये. गुप्तचर द्वारा दी गयी सूचना तथा उसके मोबाइल का टावर लोकेशन परपट बहियार में करीब साढे. चार बजे शाम में छापेमारी की गयी. वहां ध्रुवा यादव एक झोपड.ी में सोया हुआ था. झोपड.ी को सर्च करने पर एक मोबाइल भी बरामदगी हुआ. पुलिस स्तर से सूचना दी गयी है कि स्थल पर बहुत सारे घोडे. भी थे. पुलिस के पास संसाधन नहीं रहने के कारण घोडे. को स्थल पर ही छोड. दिया गया. ध्रुवा की निशानदेही पर पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी भी की लेकिन ध्रुवा के सभी मौके से फरार हो चुके थे. नवगछिया एसपी ने ध्रुवा की गिरफ्तारी या आत्मसर्मपण पर छिड.ी बहस को खारिज करते हुए कहा कि ध्रुवा को गिरफ्तार किया गया है. बाकी बातों में पुलिस उलझना नहीं चाहती है. मालूम हो कि ध्रुवा की गिरफ्तारी होने पर खरीक थानाध्यक्ष राकेश कुमार और सुदीन राम को डीआइजी अमित कुमार जैन द्वारा पांच-पांच हजार व नवगछिया एसपी द्वारा एक-एक हजार रुपया इनाम दिया गया है.
No comments :
Post a Comment